नई दिल्ली. अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफ़र करते हैं तो ख़बर आपके काम की है. दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों के सफ़र को और भी आसान बनाने के लिए नई-नई योजनाएं सामने लेकर आ रहा है. इसी क्रम में डीएमआरसी इस माह के अंत तक इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसों के नेटवर्क में 25 अतिरिक्त एसी बसें शामिल करने वाली है. इसके बाद दिल्ली में 50 एसी इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसें भी रफ्तार भरने लगेंगी.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा ट्रायल के रूप में 25 एसी इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसों का परिचालन शुरू हुए करीब दो महीने पूरा होने को हैं लेकिन अब तक मेट्रो फीडर बसों के नेटवर्क में अब तक अतिरिक्त नई फीडर बसें शामिल नहीं की जा सकी है. जिसका मुख्य कारण एसी मेट्रो फीडर बसों के ट्रायल के शुरुआती नतीजों का उत्साहजनक नहीं होना था. क्योंकि इन बसों के चलन के बाद से इनमें यात्रियों की संख्या बेहद सीमित थी. इसके बाद से अब देखा जा रहा है कि इन बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है. जिसके चलते डीएमआरसी का कहना है कि इस माह के अंत तक इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसों के नेटवर्क में 25 अतिरिक्त एसी बसें शामिल जाएंगी. इसके बाद दिल्ली की सड़कों पर कुल 50 एसी इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसें दौड़ने लगेंगी.
दिल्ली के मेट्रो यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए व लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर फीडर बसें उतारी गई थी. जिससे मेट्रो यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुँच सकें. इसके चलते ही 12 अगस्त को पूर्वी दिल्ली के दो रूटों पर 25 एसी मेट्रो फीडर बसों का परिचालन शुरू किया गया था.
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…