नई दिल्ली. अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफ़र करते हैं तो ख़बर आपके काम की है. दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों के सफ़र को और भी आसान बनाने के लिए नई-नई योजनाएं सामने लेकर आ रहा है. इसी क्रम में डीएमआरसी इस माह के अंत तक इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसों के नेटवर्क में 25 अतिरिक्त एसी बसें शामिल करने वाली है. इसके बाद दिल्ली में 50 एसी इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसें भी रफ्तार भरने लगेंगी.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा ट्रायल के रूप में 25 एसी इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसों का परिचालन शुरू हुए करीब दो महीने पूरा होने को हैं लेकिन अब तक मेट्रो फीडर बसों के नेटवर्क में अब तक अतिरिक्त नई फीडर बसें शामिल नहीं की जा सकी है. जिसका मुख्य कारण एसी मेट्रो फीडर बसों के ट्रायल के शुरुआती नतीजों का उत्साहजनक नहीं होना था. क्योंकि इन बसों के चलन के बाद से इनमें यात्रियों की संख्या बेहद सीमित थी. इसके बाद से अब देखा जा रहा है कि इन बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है. जिसके चलते डीएमआरसी का कहना है कि इस माह के अंत तक इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसों के नेटवर्क में 25 अतिरिक्त एसी बसें शामिल जाएंगी. इसके बाद दिल्ली की सड़कों पर कुल 50 एसी इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसें दौड़ने लगेंगी.
दिल्ली के मेट्रो यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए व लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर फीडर बसें उतारी गई थी. जिससे मेट्रो यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुँच सकें. इसके चलते ही 12 अगस्त को पूर्वी दिल्ली के दो रूटों पर 25 एसी मेट्रो फीडर बसों का परिचालन शुरू किया गया था.
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…