Delhi Metro में आई खराबी, ब्लू लाइन पर 1 घंटे तक परेशान हुए यात्री

नई दिल्ली : दिल्ली के लिए मेट्रो उसी तरह है जैसे गाड़ी के लिए ईंधन. दिल्लीवासियों के लिए ये मेट्रो कभी नहीं थमती है जो रविवार को पूरे एक घंटे के लिए थम गई. दरअसल रविवार को दोपहर 2:05 बजे से 3:15 बजे तक दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाओं को विनियमित किया गया. […]

Advertisement
Delhi Metro में आई खराबी, ब्लू लाइन पर 1 घंटे तक परेशान हुए यात्री

Riya Kumari

  • January 8, 2023 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के लिए मेट्रो उसी तरह है जैसे गाड़ी के लिए ईंधन. दिल्लीवासियों के लिए ये मेट्रो कभी नहीं थमती है जो रविवार को पूरे एक घंटे के लिए थम गई. दरअसल रविवार को दोपहर 2:05 बजे से 3:15 बजे तक दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाओं को विनियमित किया गया.

तकनीकी कारणों से खंडित हुए सफर

इस दौरान तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो के ब्लू लाइन पर यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा. यह पटेल नगर स्टेशन से नोएडा की ओर जाने वाली ट्रेन थी. जो पटेल नगर स्टेशन और फिर करोलबाग स्टेशन पर खराबी के कारण काफी समय तक खड़ी रही. हालांकि इस तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास किया गया लेकिन इसमें करीब एक घंटे का समय लग गया. इतना ही नहीं इस एक घंटे तक आस-पास के खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.

ड्रोन की वजह से रुकी थी ट्रेन

इस दौरान प्रभावित ट्रेन को तकनीकी खराबी को दूर करने में लग रहे समय और परेशानी को देखते हुए सेवा से हटा लिया गया. जिसके बाद दोपहर सवा तीन बजे से पूरी ब्लू लाइन पर नियमित आवाजाही शुरू हो पाई. गौरतलब है कि हाल ही में जसोला विहार मेट्रो स्टेशन पर एक ड्रोन गिरने से यह रुट प्रभावित हुआ था. ड्रोन की जांच की तो ज्ञात हुआ कि ये एक दवा कंपनी का ड्रोन था. कंपनी अपनी कुछ दवाओं के सैंपल ड्रोन के जरिए भेज रही थी.

दो दिन इन इलाको में लगेगा जाम

ट्रैफिक पुलिस ने उर्स-ए-मुबारक को देखते हुए ये एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में 8 से 10 जनवरी तक दिल्लीवासियों को कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है. ये वो इलाके हैं जहना उर्स-ए-मुबारक पर सबसे ख़राब हाल देखने को मिल सकता है. हालांकि इस दौरान दिल्ली परिवहन विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहेगा और साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक को डायवर्ट भी किए जाने का काम किया जाएगा. फिलहाल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जिन जगहों पर रूट डायवर्ट किया है उनमें आईटीओ, रिंग रोड के कुछ हिस्से शामिल हैं. मथुरा रोड, मटिया महल रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट और बीएसजेड मार्गों पर भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नज़र बनाए रखी हुई है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement