नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन अगले महीने अगस्त में शुरू होने जा रही है. 6 अगस्त को सीएम अरविंद केजरीवाल इसका शुभारंभ करेंगे. पिंक लाइन के भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन होने से पहले स्टेशन पर पानी भरने की जानकारी मिल रही है. फेज-3 के तहत आने वाले नए मेट्रो स्टेशन पर जमीन धंसने और छत से पानी टपकने की घटनाओं ने इसके निर्माण कार्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्टेशन पर पानी भरे होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने स्टेशन पर पानी भरने की खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि फुटपाथ पर पानी भरने की वजह से पानी सीढ़ियों के रास्ते नीचे आ गया. पानी निकासी का काम तेजी से जारी है और दो दिनों के अंदर स्टेशन से पानी पूरी तरह साफ हो जाएगा. जमीन के धंसे हिस्से को भी भरा जा रहा है. हालांकि अधिकारियों ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता करने की खबरों से इनकार किया है.
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो की ज्यादातर भूमिगत लाइनों पर भारी बारिश के दौरान पानी भरने और जमीन धंसने की आशंका बनी रहती है. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के मेट्रो स्टेशनों पर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि अंडरग्राउंड लाइनों में जल निकासी की ऑटोमैटिक व्यवस्था की जाती है. बताते चलें कि भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन, दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच बन रहे मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा है.
बताते चलें कि दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज से साउथ कैंपस के बीच में 6 स्टेशन हैं. इसमें दो इंटरचेंज स्टेशन (लाजपत नगर और आईएनए) शामिल हैं. इस लाइन के शुरू होने के बाद राजधानी में दिल्ली मेट्रो के 214 स्टेशन हो जाएंगे. मेट्रो दिल्ली-एनसीआर में 296 किलोमीटर के दायरे को कवर करेगी. इसके बाद डीएमआरसी का तीसरा चरण 106 किलोमीटर लंबा होगा. 6 अगस्त को पिंक लाइन के उद्घाटन के बाद जनता इसमें सफर कर सकेगी.
6 अगस्त को दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे CM अरविंद केजरीवाल, ये है रूट
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…