Delhi Metro Accident: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में अचानक गिरा मेट्रो का स्लैब, 4 लोग घायल

नई दिल्ली: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मेट्रो का स्लैब अचानक गिर गया. इसमें तीन से चार बाइक मलबे में दबने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे के बाद यह हादसा हुआ है. वहीं स्लैब गिरने से चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है. […]

Advertisement
Delhi Metro Accident: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में अचानक गिरा मेट्रो का स्लैब, 4 लोग घायल

Deonandan Mandal

  • February 8, 2024 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मेट्रो का स्लैब अचानक गिर गया. इसमें तीन से चार बाइक मलबे में दबने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे के बाद यह हादसा हुआ है. वहीं स्लैब गिरने से चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है. मेट्रो कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

मौके पर पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौजूद

वहीं पुलिसकर्मी द्वारा घायल लोगों की पहचान की जा रही हैं. इसके साथ ही घटनास्थल से क्रेन की सहायता से मलबा हटाया जा रहा है. वहीं मेट्रो कर्मचारी और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद हैं. इस घटना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. कुछ बाइकें भी इसमें क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं गोकुलपुरी डीएफएस की एक यूनिट को स्टैंडबाई पर रखा गया है क्योंकि स्लैब का एक हिस्सा वहां अभी भी लटका हुआ है।

इस संबंध में उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच शुरू है. वहीं इस घटना के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि यह पिंक रूट मेट्रो के नए रूट में से एक है।

Ration Card: राशन कार्ड में कैसे करें परिवार के सदस्य का नाम अपडेट, जानें पूरी प्रक्रिया

Advertisement