Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहे युवक की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है, यहां यात्रा कर रहे 25 वर्षीय स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मेट्रो में लोगों की भीड़ के बीच युवक को अटैक आया फिर आनन-फानन में इलाज के लिए युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो […]

Advertisement
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहे युवक की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

Deonandan Mandal

  • December 11, 2023 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है, यहां यात्रा कर रहे 25 वर्षीय स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मेट्रो में लोगों की भीड़ के बीच युवक को अटैक आया फिर आनन-फानन में इलाज के लिए युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

अचानक दिल का दौरा पड़ा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान जान गंवाने वाले युवक का नाम मयंक गर्ग था. बल्लभगढ़ से आईएसबीटी के लिए वह जा रहा था और इस सफर के दौरान अचानक मयंक की तबीयत खराब हो गई, जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के निकट उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह मेट्रो में ही गिर गया. ट्रेन रुकने पर मयंक को किसी तरह बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मूल चंद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था मयंक

जानकारी के अनुसार मयंक महाराष्ट्र के वर्धा से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और वह दिल्ली के पंचकुला में एक एग्जाम देने के लिए जा रहा था. वह मूल रूप से हरियाणा के नूंह निवासी था. मयंक पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी. मयंक के रिश्ते में भाई मनोज कुमार ने बताया कि मयंक की दो बहन और एक भाई है. उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. मेट्रो में अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement