Inkhabar logo
Google News
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे : कावड़िया वाहनों के लिए टोल टैक्स फ्री

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे : कावड़िया वाहनों के लिए टोल टैक्स फ्री

नई दिल्ली: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, सिवाया टोल और मेरठ में पड़ने वाले दो टोल प्लाजा के टोल टैक्स को कावड़ियों के लिए फ्री कर दिया गया है. इसके अनुसार तीन अगस्त तक कावड़िया वाहनों के आने जाने पर उनसे कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। वहीं इस व्यवस्था का निर्णय टोल प्लाजा कंपनियों द्वारा लिया गया हैं।

तीन अगस्त तक लागू

दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेक्सवे के मेरठ में काशी टोल प्लाजा के मैनेजमेंट को देखने वाले भूपेश त्यागी ने कहा कि टोल कंपनी द्वारा कांवड़ियों के वाहनों के लिए टोल को फ्री कर दिया है। वहीं सिवाया टोल प्लाजा कंपनी ने भी तत्काल प्रभाव से टोल फ्री टैक्स की इस व्यवस्था को तीन अगस्त तक के लिए लागू कर दिया है ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा का सामना न करना पड़े।

बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी

इसके साथ ही मेरठ में कांवड़ मार्ग पर लगने वाले कावड़ शिविरो को मात्र आधे के अंदर कनेक्शन अप्लाई करने के बाद बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। ज़ोन एक से मुख्य अभियंता धीरज सिन्हा और ज़ोन 2 मुख्य अभियंता सुनील कुमार गुप्ता ने सोमवार को कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों के अधीन यह निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इतने भी अधिकारी है वो बिजलीघरों पर तैनात रहे ताकि किसी भी शिविर संचालक को कनेक्शन पाने के लिए परेशान न होना पड़े। वहीं अफसरों द्वारा विद्युत सुरक्षा के कार्यों के लिए दिल्ली रोड, मोदीपुरम और रुड़की समेत कांवड़ मार्गों पर निरीक्षण भी किया गया.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सेना की मुठभेड़, ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ शुरू

Tags

delhi meerut expresswayinkhabarkawad yatrameeruttoll taxUP Governmentइनखबरकावड़िया वाहनोंकांवड़ियोंटोल टैक्सदिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे
विज्ञापन