Advertisement

Delhi-Meerut expressway : एक अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर पड़ेगा महंगा, NHAI ने बढ़ाएं टोल

Delhi-Meerut expressway  नई दिल्ली, Delhi-Meerut expressway  दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर इस अप्रैल से सफर करना महंगा हो जाएगा. अब सफर करने का अधिक टोल का दबाव रहेगा. शुल्क की दरें बढ़ने वाली है. NHAI ने टोल बढ़ाने को दी मंज़ूरी दिल्ली एनसीआर को जोड़ने वाले सभी टोल पलाज़ा एक अप्रैल से सभी वाहनों से अधिक […]

Advertisement
Delhi-Meerut expressway : एक अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर पड़ेगा महंगा, NHAI ने बढ़ाएं टोल
  • March 27, 2022 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Delhi-Meerut expressway 

नई दिल्ली, Delhi-Meerut expressway  दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर इस अप्रैल से सफर करना महंगा हो जाएगा. अब सफर करने का अधिक टोल का दबाव रहेगा. शुल्क की दरें बढ़ने वाली है.

NHAI ने टोल बढ़ाने को दी मंज़ूरी

दिल्ली एनसीआर को जोड़ने वाले सभी टोल पलाज़ा एक अप्रैल से सभी वाहनों से अधिक टोल वसूलेंगे. ये मंज़ूरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से दे दी गयी है. NHAI की मंज़ूरी के बाद अब तरफ का कार टोल सराय काले खां से मेरठ तक के सफर के लिए 155 रूपए टोल देना होगा. बता दें की इन दरों को बढ़ाने का सुझाव पिछले साल अगस्त में NHAI द्वारा दिया गया था. उस समय इन दरों में 10-12 प्रतिशत की वृद्धि के लिए मांग की गयी थी. अब टोल दरों के 150-160 रूपए बढ़ने की संभावना है. बीते वर्ष ये राशि कार से एक तरफ से 140 रुपये के प्रस्ताव पर थी.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी बढ़ीं दरें

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी टोल दरें बढ़ा दी गयी है. 135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर भी अप्रैल से संशोधित दरें लागू होने जा रहीं हैं. इसमें वाहनों के लिए टोल दरें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल चुकी है. नेशनल हाईवे-9 पर डासना से हापुड़ के बीच भी अब छिजारसी टोल प्लाजा पर 10 प्रतिशत की टोल टैक्स वृद्धि की जाएगी. इसके अलावा भी आगरा नेशनल हाईवे पर बदरपुर टोल प्लाजा पर 10 प्रतिशत की टोल वृद्धि होने जा रही है.

इन रास्तों से गुजरने पर देना होगा टोल

परतापुर से पहले टोल लगेगा. इसके अलावा सराय काले खां से डासना के बीच टोल नहीं लिया जाएगा. डासना से आगे सफर करने वालों को टैक्स दिया जाएगा. इस दौरान सराय काले खां से डासना के बीच ऑटोमेटिक टोल वसूली की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE
Advertisement