Advertisement

IAS कोचिंग बेसमेंट डेथ मामले में दिल्ली MCD का बुल्डोजर एक्शन, JE और AE बर्खास्त

Rajindar Nagar Basement Death: 27 जुलाई की रात को राजेंद्र नगर में भारी बारिश के कारण राऊ आईएएस सेंटर के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भर गया, जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने रविवार को इलाके में 13 सिविल सेवा संस्थानों के बेसमेंट को सील कर दिया और […]

Advertisement
IAS कोचिंग बेसमेंट डेथ मामले में दिल्ली MCD का बुल्डोजर एक्शन, JE और AE बर्खास्त
  • July 29, 2024 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Rajindar Nagar Basement Death: 27 जुलाई की रात को राजेंद्र नगर में भारी बारिश के कारण राऊ आईएएस सेंटर के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भर गया, जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने रविवार को इलाके में 13 सिविल सेवा संस्थानों के बेसमेंट को सील कर दिया और आज राऊ कोचिंग सेंटर के बाहर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

JE और AE बर्खास्त

आपको बता दें इंस्टिट्यूट के बाहर ड्रेनेज सिस्टम को ढक कर जो फूटपाथ बनाया गया था, बुलडोजर से उसको तोड़ा जा रहा है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्विनी कुमार ने स्थानीय जेई और एई को बर्खास्त कर दिया है। ओल्ड राजिंदर नगर की घटना में दिल्ली पुलिस अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं जिसमें मालिक अभिषेक गुप्ता और राऊ आईएएस स्टडी सर्किल के कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह शामिल है।

सख्त कार्रवाई की मांग

एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए रविवार को एमसीडी को पत्र लिखा। उन्होंने दुर्घटना में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद शाम से बेस मेंट सीलिंग और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ेः-‘अब ये सरकार AAP’…राजेंद्र नगर बेसमेंट डेथ मामले में क्या बोले संजय राउत?

Advertisement