Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi: अवैध पार्किंग के खिलाफ MCD होगी सख्त, गलत जगह पार्क करने पर देना होगा जुर्माना

Delhi: अवैध पार्किंग के खिलाफ MCD होगी सख्त, गलत जगह पार्क करने पर देना होगा जुर्माना

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में हर दिन सड़कों पर लाखों की संख्या में वाहन दौड़ते हैं, लेकिन दिल्ली में जितनी गाड़ियां हैं, उसके लिए पर्याप्त पार्किंग की जगह नहीं है। ऐसे में लोग सड़कों के किनारे और अवैध पार्किंग (Illegal Parking) करके वाहनों को पार्क करते हैं। ऐसे ही अवैध पार्किंग के खिलाफ अब […]

Advertisement
Delhi: अवैध पार्किंग के खिलाफ MCD होगी सख्त, गलत जगह पार्क करने पर देना होगा जुर्माना
  • December 2, 2023 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में हर दिन सड़कों पर लाखों की संख्या में वाहन दौड़ते हैं, लेकिन दिल्ली में जितनी गाड़ियां हैं, उसके लिए पर्याप्त पार्किंग की जगह नहीं है। ऐसे में लोग सड़कों के किनारे और अवैध पार्किंग (Illegal Parking) करके वाहनों को पार्क करते हैं। ऐसे ही अवैध पार्किंग के खिलाफ अब दिल्ली नगर निगम (MCD) सख्त कार्रवाई का मन बना चुकी है और अवैध पार्किंग पर शिकंजा कसने वाली है।

देना होगा जुर्माना

अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त कर नगर निगम अपनी पार्किंग में खड़ा करेगी। जब्त किए गए दोपहिया वाहनों पर 300 रुपये, कारों और अन्य गाड़ियों पर दो हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लिया जाएगा। इस काम की जिम्मेदारी निजी एजेंसियों को दी जाएगी, जिसकी नियमित रूप से निगम के कर्मचारी भी निगरानी करेंगे। निगम अधिकारियों की ओर से एक महीने के भीतर इस व्यवस्था को कई सरफेस पार्किंग के आसपास शुरू करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इन जगहों पर लागू होगी व्यवस्था

अवैध पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए लाजपत नगर, राजौरी गार्डन, कमला नगर नगर, चांदनी चौक और ग्रीन पार्क जैसे प्रमुख बाजारों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके अलावा प्रमुख व्यस्त सड़कों जैसे एम्स से आईआईटी की ओर जाने वाले मार्ग, साउथ दिल्ली के प्रमुख जगहों, उत्तरी दिल्ली के कॉम्प्लेक्स और आसपास के इलाकों में भी इसको लेकर सख्ती की जाएगी। साथ ही दिल्ली की विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों के आसपास और अन्य स्थानों पर भी अवैध पार्किंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement