Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • टीवी डिबेट के चलते मचा हंगामा, AAP और BJP कार्यकर्ताओं के बीच बरसे लात-घूंसे

टीवी डिबेट के चलते मचा हंगामा, AAP और BJP कार्यकर्ताओं के बीच बरसे लात-घूंसे

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी और भाजपा चुने तैयारियों को तेज़ कर रही है, दोनों ही पार्टियां युद्धस्तर पर प्रचार कर रही हैं. आलम यह है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करते हुए आपस में ही भीड़ गए, जानकारी के मुताबिक, […]

Advertisement
टीवी डिबेट के चलते मचा हंगामा, AAP और BJP कार्यकर्ताओं के बीच बरसे लात-घूंसे
  • November 19, 2022 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी और भाजपा चुने तैयारियों को तेज़ कर रही है, दोनों ही पार्टियां युद्धस्तर पर प्रचार कर रही हैं. आलम यह है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करते हुए आपस में ही भीड़ गए, जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार फेस-2 से भाजपा उम्मीदवार बिपिन बिहारी सिंह के बेटे की एक टीवी डिबेट के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी, वहीं, ईस्ट एमसीडी में मेयर रहे बिपिन बिहारी जब अपने बेटे को बचाने के लिए आए तो उन्हें भी पीट दिया गया, मामला इतना बढ़ गया कि थाने पहुँच गया.

बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि टीवी डिबेट के दौरान उनका बेटा वहां मौजूद था तभी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र कुमार के समर्थक वहां पहुंचे और उनके साथ खूब मारपीट की, इतना ही नहीं उसे लात घुसा से मारा गया. जब बिपिन बिहारी सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया, देवेंद्र कुमार के लोगों ने उनके समर्थकों के साथ मारपीट की, वहीं दूसरी ओर हमले की सूचना मिलते ही मयूर विहार जिला बीजेपी अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार बछिति भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में बिपिन बिहारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के गुंडे ने शर्मनाक हरकत की है, अगर उनमें हिम्मत है तो चर्चा करनी चाहिए थी, इस तरह की हरकत उनकी मानसिकता को दर्शाता है.

ये है मामला

मयूर विहार फेज टू के आसपास के स्थानीय मुद्दों को लेकर एक टीवी डीबते छिड़ी थी, इस दौरान इस सीट से भाजपा और आप के उम्मीदवार बिपिन बिहारी सिंह और देवेंद्र कुमार चौधरी बहस में मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान दोनों में बहस हुई और कार्यक्रम के बाद उनके समर्थक आपस में भिड़ गए, झगड़ा इतना बढ़ गया कि भाजपा प्रत्याशी के बेटे ऋतिक सिंह की पिटाई कर दी. इस मामले में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने पुष्टि की कि प्रतिद्वंद्वी गुट की ओर से ऋतिक पर हमला किया गया था.

 

तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट! वायरल वीडियो में मसाज करवाते दिखे AAP नेता

Elon Musk: Twitter पर बैन अकाउंट की होने लगी वापसी, क्या Kangana Ranaut के अकाउंट से हटेगा बैन!

Advertisement