नई दिल्ली, Delhi MCD Election दिल्ली में आगामी निगम चुनावों को लेकर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल पर जमकर हमला किया है. उन्होंने दिल्ली निगमों के एकीकरण को लेकर कहा कि इससे दिल्ली को फायदा होगा पर केजरीवाल ऐसा नहीं चाहते.
जैसे ही केंद्र सरकार ने दिल्ली में होने वाले निगम चुनावों की तारिख टाली वैसे ही मानों सियासी बवाल होना शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर दिल्ली के निगम चुनावों से डरने का आरोप लगाया है. केंद्र सरकार ने चुनावों की तारिख एमसीडी के एकीकरण के विचार से टाला है. अब आम आदमी पार्टी के इन आरोपों का तीखा पलटवार करती भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी दिख रही हैं.
मीनाक्षी लेखी ने अपने बयान में आप पर जमकर वार करते हुए कहा, ‘आम आदमी पार्टी शराब बेचने के संवैधानिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रही है. उन्होंने हर वार्ड में 4-4 ठेके खोल दिए हैं. चार कंपनियों को एक्साइज डिपार्टमेंट ने नोटिस भी भेजा है. दूसरी ओर हमने 370 ख़त्म कर दिया, हम अच्छे अच्छों से नहीं डरते इनसे क्या डरेंगे. भाजपा चुनावों के लिए हमेशा तैयार रहती है.
मीनाक्षी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी अपने सवालों के कटघरे में घेरा. उन्होंने पुछा कि क्या केजरीवाल दिल्ली का भला नहीं चाहते हैं. एमसीडी को बजट का 20 प्रतिशत देने के बारे में वादा किया था लेकिन वह क्यों नहीं देते. उन्होंने आगे कहा की दिल्ली के रि-यूनिफिकेशन से दिल्ली को फायदा होगा. इनको हर वार्ड में शराब बेचनी है और कानून उलंघन करना है क्या वह नहीं चाहते की दिल्ली का भला हो.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…