नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी चुनावों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर होने वाली है. दिल्ली सरकार पर आप का कब्ज़ा है तो भाजपा का दिल्ली नगर निगम पर. ऐसे में ये मुकाबले काफी दिलचस्प होने वाला है. एमसीडी चुनावों को लेकर अब सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी […]
नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी चुनावों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर होने वाली है. दिल्ली सरकार पर आप का कब्ज़ा है तो भाजपा का दिल्ली नगर निगम पर. ऐसे में ये मुकाबले काफी दिलचस्प होने वाला है. एमसीडी चुनावों को लेकर अब सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी अपना थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. बता दें, भाजपा ने भी एमसीडी इलेक्शन के लिए अपना थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है.
आम आदमी पार्टी ने MCD चुनाव के लिए Campaign Song Launch किया 🎵
ज़रूर सुनिए 🎶 #MCDMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/gGSB75J84G
— Girish Soni MLA (@girishsoni9) November 15, 2022
पार्टी ने अपने थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग के लिए पार्टी दफ्तर में एक कार्यक्रम रखा. इस दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. उनकी मौजूदगी में सॉन्ग लॉन्च किया गया. बता दें, AAP विधायक दिलीप पांडे ने इस गाने को गाया है. यह थीम सॉन्ग कूड़े की समस्या को दिखाता है. जिसे आप ने अपने ट्विटर आधिकारिक अकॉउंट पर भी शेयर किया है. इस दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का एक पोस्टर भी लगाया गया था जिसपर लिखा था, ‘MCD में भी केजरीवाल’. इवेंट के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, एक ही गूंज सुनाई दे रही है, ‘MCD में भी केजरीवाल’. गाने की बात करें तो यह 2 मिनट 20 सेकंड का थीम सॉन्ग है.
यदि दिल्ली की ही सत्ताधारी पार्टी एमसीडी पर काबिज होती है तो यह बड़ी बात है. क्योंकि राज्य सरकार और एमसीडी के बीच समन्वय अधिक सरल तरीके से हो सकेगा. हालांकि अभी ऐसा नहीं है. क्योंकि दिल्ली में एमसीडी पर भाजपा का कब्ज़ा है तो वहीं आम आदमी पार्टी सरकार पर सियासत जमाए है. दोनों पार्टियों के बीच अक्सर ही संतुलन बिगाड़ता देखा जा सकता है. इस संतुलन से सीधा नुकसान जनता का होता है. नतीजन बीते पांच सालों में कई बार एमसीडी के साफ-साफा कर्मचारियों ने हड़ताल की तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इसके लिए भी एक-दूसरे पर आरोप लगाती रही.
G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन
Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी