राज्य

थम गया एमसीडी के लिए चुनाव प्रचार, जानें सीट.. वोटर.. बूथ से लेकर सबकुछ

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव का प्रचार आज (शुक्रवार) शाम 6 बजे थम गया, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. अब राजधानी में एमसीडी के सभी 250 वार्डों पर 4 दिसंबर रविवार को मतदान होना है, जहां पर 1349 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने से भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है. एमसीडी का मुकाबला इस बार त्रिकोणीय हो गया है, बता दें एमसीडी पर पिछले 15 वर्षों से भाजपा काबिज़ है. ऐसे में, भाजपा अपने सियासी वर्चस्व को कायम रखने के लिए जद्दोजहद कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता के साथ-साथ नगर निगम पर भी अपना कब्ज़ा हासिल करने की कवायद कर रही है. और अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस दिल्ली की सियासत में अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने के लिए मशक्कत कर रही है.

दिल्ली में 250 पार्षद सीटें

दिल्ली नगर निगम में परिसीमन के बाद अब कुल 250 पार्षद सीटें हैं, जबकि पहले 272 सीटें थीं. पहले उत्तरी और दक्षिण नगर निगम 104-104 सीटें थी वहीं पूर्वी दिल्ली में 64 सीटें थी लेकिन अब तीनों वार्डों के एकीकरण और परीसीमन के बाद ये सीट घटकर 250 हो गई हैं. दिल्ली के 21 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक वार्ड कम किए गए हैं तो वहीं एक विधानसभा में सीट बढ़ी भी है, ऐसे में आगामी चुनाव में 250 वार्डों में पार्षद के चुनाव होंगे.

आरक्षित सीटें

दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों में से अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं जबकि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी, पहले ही इन सीटों को चिन्हित कर लिया गया है. आम तौर पर ये सब चुनाव की घोषणा से पहले ही कर लिया जाता है, ऐसे ही ओबीसी के लिए 27 फीसदी सीटों को भी आरक्षित किया जाना है.

मतदाता संख्या

एमसीडी चुनाव में फिलहाल 1.49 करोड़ मतदाता है, पोलिंग बूथवार मतदाताओं की सूची भी जारी की जाएगी, ऐसे में चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभाओं के हिसाब से तैयार मतदाता सूची का ही इस्तेमाल आगामी निगम चुनाव में करेगा. कहा जा रहा है कि 1500 मतदाताओं पर एक पोलिंग बूथ बनाए जा सकते हैं.

पोलिंग बूथ

दिल्ली में 250 वार्ड में नगर निगम चुनाव होने वाले हैं, दिल्ली विधानसभा के हिसाब से बने मतदाता सूची का इस्तेमाल एमसाडी चुनाव में किया जाएगा, दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में 2860 पोलिंग स्टेशन पर कुल 13 हजार 760 मतदान बूथ बनाए गए थे, लेकिन ये तो निकाय चुनाव है और इसमें मतदाताओं की संख्या बढ़ी भी है, लिहाजा मतदान केंद्रों की संख्या पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा होगी. वहीं, जिला चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पोलिंग स्टेशन जिस वार्ड के लिए बनाए जा रहे हैं, वे उसी की सीमा क्षेत्र में स्थित हो. बता दें निकाय चुनाव कराने के लिए बिहार के 12 जिलों से 30 हजार ईवीएम मंगाई गई हैं.

 

रूस-यूक्रेन युद्ध: बाइडेन और मैक्रों की ये शर्त मानकर क्या पुतिन रोक देंगे तबाही मचाने वाली जंग?

Flipkart Sale: सेल में मिल रहा मात्र 999 रुपये में 5G स्मार्टफोन, जानें इससे जुड़े सभी ऑफर्स

Aanchal Pandey

Recent Posts

सोने से पहले न करें ये काम, वरना आपके जीवन में बढ़ सकती हैं मुसीबतें

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…

3 minutes ago

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग 8 को आएंगे नतीजे

अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…

22 minutes ago

कौन है चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड? केआरके ने किया पर्दाफाश, फोटो हुआ वायरल

चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…

24 minutes ago

फेसबुक चलाते समय बिलकुल भी न करें ये गलतियां, वरना जाना पड़ सकता है जेल

सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…

25 minutes ago