नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. जहां इस बार भी मैदान में दो मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस देखने को मिलेंगे. भाजपा ने अब अपने 232 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. शनिवार शाम को एमसीडी चुनावों को लेकर भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.
चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 (MCD Election- 2022) का ऐलान कर दिया है, जानकारी के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग की ओर से निगम भवन, कश्मीरी गेट पर एक प्रेस कांफ्रेंस की जा रही है जिसमें चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव एक ही चरण में चार दिसंबर को होंगे और सात दिसंबर को इसके नतीजे आएँगे.
बता दें, एमसीडी के एकीकरण के बाद नगर निगम के वार्डों की संख्या घट गई है जबकि पार्षदों का दायरा बढ़ गया है, इसके साथ परिसीमन के चलते वार्डों का नाम और नंबर भी बदल गए हैं.
दिल्ली में एमसीडी चुनाव का ऐलान हो गया है, चार दिसंबर को चुनाव होंगे और सात को नतीजे आएँगे. ऐसे में, आज से ही राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है, आचार संहिता के तहत राजधानी में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी और एक उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ आठ लाख तक का ही खर्च कर सकेगा. 7 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी, ऐसे में उम्मीदवार सुबह दस बजे से लेकर शाम के छह बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं चुनाव के लिए एक लाख से ज्यादा स्टाफ रहेगा जबकि सीनियर लेवल पर 11 डीएम निर्वाचन अधिकारी होंगे. साथ ही ईवीएम पर कैंडिडेट के फोटोग्राफ की भी व्यवस्था होगी. इस संबंध में 55 हजार से ज्यादा ईवीएम की एफएलसी करा ली गई है.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…