नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा टाले जाने के विरोध में शनिवार को आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया है. आप नेताओं ने भाजपा पर चुनाव टालने का आरोप लगाया. आप नेताओं का आरोप है कि एलजी ने भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर मेयर चुनाव को आगे के लिए टाल दिया है. लोकसभा चुनाव में हार को लेकर भाजपा अभी से भयभीत है. भाजपा नहीं चाहते लोकसभा चुनाव संपन्न होने से पहले मेयर चुनाव हो.
आप का कहना है कि चुनाव आयोग से इजाजत मिलने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं की, जिसके चलते मेयर चुनाव टालना पड़ा.
वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल की साजिशन गिरफ्तारी के खिलाफ पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच आप के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मी नगर में विरोध प्रदर्शन किया और जेल का जवाब वोट से देने का विचार किया. आपको बता दें कि 25 अप्रैल को एक आदेश जारी कर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने 26 अप्रैल को प्रस्तावित एमसीडी मेयर चुनाव को टाल दिया. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि इसके लिए सीएम की तरफ उनके पास फाइल नहीं आई, यही कारण है कि एमसीडी मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं किया. उसके बाद से आप नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमलावर रुख अपना रखा हैं.
यह भी पढ़े-
हवा में उड़ता दिखा बड़ा सा सिलेंडर, देखते ही हैरान हो गए लोग
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…