नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी चुनावों में हार का स्वाद चखने वाली भाजपा ने अब दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. जहां भाजपा ने नामांकन के आखिरी दिन मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवारों के पत्ते खोल दिए हैं. इस कड़ी में भाजपा ने पार्षद रेखा गुप्ता का नाम आगे किया है. जिनकी टक्कर आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार शैली ऑबेरॉय से होगा. इसके अलावा भाजपा ने डिप्टी मेयर पद पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से डिप्टी मेयर पद पर कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है. कमल बागड़ी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल से होने जा रहा है.
इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के लिए भाजपा ने कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा का नाम आगे किया है. बता दें, आज मेयर पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. आज कई ऐसे उम्मीदवार आगे आ सकते हैं जो इस पद पर नामांकन भरेंगे. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए आम आदमी पार्टी ने आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी का नाम आगे किया गया. बता दें, कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा दिल्ली मेयर इलेक्शन के लिए किसी निर्दलीय उम्मीदवार पर दाव खेल सकती है. हालांकि ऐसा हुआ नहीं भाजपा ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो दिल्ली मेयर पद का चुनाव कोई महिला उम्मीदवार ही लड़ सकती है.
दिल्ली एमसीडी में बीजेपी ने मेयर पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता इस बार दिल्ली एमसीडी चुनावों में तीसरी बार पार्षद चुनी गई हैं. रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकीं हैं. साथ ही वह संघ से भी जुड़ी रही हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबेराय के सामने वह भाजपा की ओर से सीधी टक्कर देंगी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…