Advertisement

दिल्ली: शाहीन बाग के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग के रेस्टोरेंट में आज अचानक आग लग गई. इस बात की जानकारी मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुटीं हैं. यह घटना शाहीन बाग के चालीस फुटा रोड की बताई जा रही है. वहीं आग लगने से चालीस फुटा रोड पर अफरा-तफरी […]

Advertisement
दिल्ली: शाहीन बाग के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
  • June 8, 2024 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग के रेस्टोरेंट में आज अचानक आग लग गई. इस बात की जानकारी मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुटीं हैं. यह घटना शाहीन बाग के चालीस फुटा रोड की बताई जा रही है. वहीं आग लगने से चालीस फुटा रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली इलाके के एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. वहीं दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि इसमें अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.

उन्होंने ये भी बताया कि शाम 5 बजकर 44 मिनट पर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि शाहीन बाग के 40 फुटा रोड पर एक रेस्टोरेंट के बाहर बिजली के तारों में आग लग गई है. अधिकारियों के मुताबिक जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग रेस्टोरेंट में पूरी तरह से फैल गई. इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियों को लगाया गया है जो लगातार आग बुझाने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Advertisement