Advertisement

दिल्ली: नकाबपोश बदमाशों ने की पेट्रोल पंप पर लूटपाट, कर्मचारी पर पिस्तौल की बट्ट से किया हमला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बदमाशों का आतंक इन दिनों दिखाई दिया है. बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. यह मामला राजधानी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके के घेवरा का है. यहां दो बाइकों पर सवार होकर आए करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने […]

Advertisement
दिल्ली: नकाबपोश बदमाशों ने की पेट्रोल पंप पर लूटपाट, कर्मचारी पर पिस्तौल की बट्ट से किया हमला
  • October 12, 2023 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बदमाशों का आतंक इन दिनों दिखाई दिया है. बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. यह मामला राजधानी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके के घेवरा का है. यहां दो बाइकों पर सवार होकर आए करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के दम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. इन बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से करीब दस हजार रूपए से अधिक की लूटपाट को अंजाम दिया है।

इतना ही नहीं बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर पिस्तौल की बट्ट से हमला भी किया है इसी वजह से पेट्रोल पंप कर्मचारी घायल हो गया है. इसके अलावा बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की है. वहीं बदमाशों द्वारा दिए गए इस घटना का अंजाम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब आधा दर्जन लुटेरे बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचते है और इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी पर हमला करते है. जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी से हजारों रुपए कैश लूट लेते है फिर वहां से लुटेरे मौके से फरार हो जाते है. फरार होते समय बदमाशों ने दो राउंड फायर भी करते है।

मंगलवार देर रात हुई यह घटना

यह घटना 10 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है. बाइक सवार लुटेरे मुंडका के घेवरा मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे और इस दौरान बदमाशों ने बाइक में पेट्रोल भरने के लिए पेट्रोल पंप कर्मचारी से कहा. बाइक पर सवार लुटेरे ने अपने बैग से बंदूक निकाली और पेट्रोल पंप कर्मचारी पर तान दी और उससे रुपए लूट लिए।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement