Delhi: दिल्ली के बवाना में कई फ्लैट गिरे, कई लोग घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

Delhi: नई दिल्ली, Delhi: राजधानी दिल्ली के बवाना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है, बवाना इलाके में बने राजीव रतन आवास योजना के कई फ्लैट शुक्रवार दोपहर भरभरा कर गिर गए, इस हादसे में 2 लोगों के दबने की खबर सामने आ रही है. हादसे के बाद मलबे में दबे 2 लोगों […]

Advertisement
Delhi: दिल्ली के बवाना में कई फ्लैट गिरे, कई लोग घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

Aanchal Pandey

  • February 11, 2022 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Delhi:

नई दिल्ली, Delhi: राजधानी दिल्ली के बवाना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है, बवाना इलाके में बने राजीव रतन आवास योजना के कई फ्लैट शुक्रवार दोपहर भरभरा कर गिर गए, इस हादसे में 2 लोगों के दबने की खबर सामने आ रही है. हादसे के बाद मलबे में दबे 2 लोगों को बचा कर इलाज के लिए भेजा जा चुका है. इस हादसे में अब भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य लगातार जारी है.

कई लोगों के दबे होने की आशंका

खबरों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 2:45 बजे नरेला थाना पुलिस को जानकारी दी गई थी कि दिल्ली जल बोर्ड के पास एक बिल्डिंग ढहने की खबर सामने आ रही है, जिसमें 4-5 व्यक्तियों/बच्चों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई गई थी. आनन-फानन में नरेला पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि गिरी हुई इमारत राजीव रतन आवास योजना का हिस्सा है, जिसमें लगभग 300-400 फ्लैट हैं, जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी, हाइड्रा और दो एंबुलेंस की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

बता दें कि ऐसा ही एक हादसा गुरुवार देर रात दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी देखने को मिला था, जहां एक पॉश सोसाइटी की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से दो महिलाओं को मौत की खबर सामने आई थी.

 

यह भी पढ़ें:

UP First Phase Election: यूपी में पहले चरण में 60.17% मतदान, गाजियाबाद में सबसे कम 54.77 फीसद

Power Minister R K Singh Virtual Meeting ऊर्जा मंत्री ने भारत के Energy Transition Goals पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से की चर्चा

Advertisement