Delhi Mansoon Delayed: दिल्ली वालों को अभी और करना पड़ेगा इंतेज़ार, मानसून 1 हफ्ते की देरी से पहुंचेगा

Delhi Mansoon Delayed : दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून के लिए अभी और इंतेज़ार करना पड़ेगा। मानसून के तकरीबन एक हफ्ते देरी से पहुंचने की उम्मीद है। 29 जून से मॉनसून ब्रेक स्पेल में प्रवेश कर रहा है। पूर्वोत्तर भारत में कम से कम 5 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है और भारत के बाकी के हिस्सों में बारिश में कमी रह सकती है।

Advertisement
Delhi Mansoon Delayed: दिल्ली वालों को अभी और करना पड़ेगा इंतेज़ार, मानसून 1 हफ्ते की देरी से पहुंचेगा

Aanchal Pandey

  • June 27, 2021 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून के लिए अभी और इंतेज़ार करना पड़ेगा। मानसून के तकरीबन एक हफ्ते देरी से पहुंचने की उम्मीद है। 29 जून से मॉनसून ब्रेक स्पेल में प्रवेश कर रहा है। पूर्वोत्तर भारत में कम से कम 5 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है और भारत के बाकी के हिस्सों में बारिश में कमी रह सकती है।

इससे पहले मौसम विभाग ने पहले अनुमान जताया था कि दिल्ली में हवा की स्थिति की वजह से समय से 12 दिन पहले 15 जून को मॉनसून आ सकता है। आम तौर पर मॉनसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है। पर अभी इसके देर से आने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार 30 जून से 2 जुलाई के बीच उत्तर बंगाल के जिलों में भी बहुत भारी वर्षा की आशंका है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है और इसके चलते कई जगहों पर येलो और ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है।

Vacancy for Govt Jobs: इस हफ्ते सरकारी नौकरियों की बहार, पुलिस कांस्टेबल से लेकर एनडीए और रेवेन्यू ऑफिसर तक कई राज्यों में भर्तियां

UPPSC Recruitment 2021: चिकित्सा विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर की 128 पदों पर निकली भर्तियां, यहां देखें पूरी डीटेल्स

Tags

Advertisement