Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में कुत्ते से माफी न मांगने की खौफनाक सजा, पेचकस-चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

दिल्ली में कुत्ते से माफी न मांगने की खौफनाक सजा, पेचकस-चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

दिल्ली में एक शख्स की चाकू और पेचकस घोंपकर सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी गई क्योंकि उसने आरोपियों के कुत्ते टॉमी से मांफी नहीं मागी. जी हां यह सुनेन में जरा अजीब है लेकिन सच है. उत्तम नगर इलाके में हुई इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है. वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Delhi man stabbed with screwdriver and knife because he dont apologising to dog over small issue
  • October 7, 2018 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के उत्तम नगर में कुत्ते से माफी ना मांगने पर एक शख्स के पड़ोसियों ने चाकू और पेचकस घोंप कर उसकी हत्या कर डाली. वारदात के समय पीड़ित विजेंदर राणा काम से वापस लौटा और खाली जगह देखकर अपने मिनी ट्रक को पार्क करने लगा. अचानक ट्रक की रगड़ वहां मौजूद लेबरा डॉग को लग गई जिसके बाद उसने भोंकना शुरू कर दिया. वहां मौजूद कुत्ते के मालिक ने विजेंदर से कहा कि वह कुत्ते से माफी मांगे. शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला उत्तम नगर के मोहन गार्डन इलाके का है. देर रात वहां रहने वाले दो भाई अंकित, पारस और एक दोस्त देव चौपड़ा काले रंग के लेबरा डॉग टॉमी को घुमाने निकले थे. उस दौरान विजेंदर वापस घर लौटा था और मिनी ट्रक को पार्क कर रहा था. जैसी ही मिनी ट्रक की रगड़ कुत्ते को लगी तो उसने भोंकना शुरू कर दिया. इस बात को लेकर विजेंदर और तीनों लोगों की बहस हो गई. गुस्साए आरोपियों ने किचन की छुरी और पेचकस से विजेंदर पर जोरदार हमला बोल दिया.

पीड़ित पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद आरोपियों पीड़ित की मदद के लिए आए उसके भाई पर भी हमला बोल दिया. इस घटना में विजेंदर की मौत हो गई है, जबकि उसका भाई राजेश राणा दीन दयाल अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं. सरेआम ऐसी वारदात ने इलाके में सनसनी मचा दी है.

दिल्लीः झगड़े के बाद पति ने किया किस, प्रेगनेंट पत्नी ने काट डाली जीभ

दिल्लीः गर्लफ्रेंड ने बनाया नया दोस्त, नाराज बॉयफ्रेंड ने बॉडी को काटकर नाले में फेंका

 

Tags

Advertisement