दिल्लीः फिरौती के लिए भतीजे को किडनैप कर बेरहमी से मार डाला, 1 महीने तक सूटकेस में रखा शव

दिल्ली पुलिस ने स्वरूप नगर इलाके से अगवा किए गए एक 7 साल के बच्चे की हत्या से जुड़े मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि बच्चे के मुंहबोले चाचा ने ही उसे बीते 7 जनवरी को अगवा किया था. अपने भाई से फिरौती लेने के लिए उसने बच्चे को किडनैप किया था. पहचाने जाने के डर से आरोपी ने बच्चे की हत्या कर दी और शव को एक सूटकेस में बंद करके रख दिया.

Advertisement
दिल्लीः फिरौती के लिए भतीजे को किडनैप कर बेरहमी से मार डाला, 1 महीने तक सूटकेस में रखा शव

Aanchal Pandey

  • February 13, 2018 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने स्वरूप नगर इलाके से अगवा किए गए एक 7 साल के बच्चे की हत्या से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि बच्चे के मुंहबोले चाचा ने ही उसे बीते 7 जनवरी को अगवा किया था. बच्चे को लालच देकर वह उसे अपने साथ ले गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर किसी को शक न हो इसके लिए उसने ही माता-पिता के साथ मिलकर बच्चे की गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

डीसीपी असलम खान ने बताया कि आरोपी रिश्तेदार का नाम अवधेश है. यूपी के एटा के रहने वाले अवधेश ने अपने भतीजे आशीष को 7 जनवरी को किडनैप कर लिया था. डीसीपी ने बताया कि अवधेश को पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने भतीजे की किडनैपिंग का प्लान बनाया. आशीष को अगवा करने के बाद वह पोल खुलने के डर से घबरा गया और उसने मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी. अवधेश ने बच्चे की लाश को एक पॉलीथिन में पैक कर सूटकेस में रख दिया. पड़ोसियों को जब उसे घर से बदबू आने लगी तो उसने कहा कि उसके घर में चूहा मरा हुआ है.

बदबू न आए इसके लिए वह पूरे घर में परफ्यूम भी छिड़कता रहता था. पुलिस को अवधेश पर शक होने के बाद सख्ती से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. डीसीपी खान ने बताया कि आरोपी UPSC की परीक्षा दे चुका है. वह लोगों पर रौब झाड़ने के लिए खुद को सीबीआई अफसर बताता था. अवधेश लोगों से कहता था कि वह सबके बच्चों की नौकरी लगवा सकता है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस की एक टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

शराबी ड्राइवर ने कार के आगे नाच रहे बारातियों को रौंदा, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Tags

Advertisement