• होम
  • राज्य
  • दिल्ली: उधारी के रुपए को लेकर युवक पर चाकू से किया हमला, आरोपी फरार

दिल्ली: उधारी के रुपए को लेकर युवक पर चाकू से किया हमला, आरोपी फरार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कर्दमपुरी क्षेत्र में उधारी के रुपए को लेकर 2 लोगों ने एक युवक के सीने में चाकू घोंप दिया। चाकू घोंपने के बाद आरोपी कर्दमपुरी क्षेत्र से भाग गया. इसके बाद घायल युवक को उसके स्वजन ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल आइसीयू में घायल युवक का उपचार चल […]

Delhi Crime News
inkhbar News
  • May 20, 2023 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कर्दमपुरी क्षेत्र में उधारी के रुपए को लेकर 2 लोगों ने एक युवक के सीने में चाकू घोंप दिया। चाकू घोंपने के बाद आरोपी कर्दमपुरी क्षेत्र से भाग गया. इसके बाद घायल युवक को उसके स्वजन ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल आइसीयू में घायल युवक का उपचार चल रहा है। घायल युवक की पहचान मुकर्रम के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घायल मुकर्रम के भाई की शिकायत पर ज्योति नगर थाना पुलिस ने हत्या करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि मुकर्रम अपने परिवार के साथ न्यू कर्दमपुरी क्षेत्र में रहता है. इस मामले में घायल मुकर्रम के भाई ने पुलिस को बताया कि मुकर्रम ने न्यू कर्दमपुरी क्षेत्र के रहने वाले बिट्टू और फहीम से 5000 रुपए उधार लिए थे और कुछ दिनों बाद मुकर्रम ने रकम वापिस लौटा दी लेकिन इस बात से दोनों आरोपी इंकार कर रहे थे।

पुलिस ढूंढ रही है दोनों आरोपियों को

इसी बात को लेकर बीते बुधवार की रात को दोनों के बीच विवाद हो गया था और विवाद के दौरान दोनों आरोपियों ने मुकर्रम को बुरी तरह से पिटाई कर दी. इतना ही नहींं आरोपियों ने चाकू निकालकर मुकर्रम के सीने में घोप दिया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद दोनों आरोपियों न्यू कर्दमपुरी क्षेत्र से भाग गए. वहीं घायल मुकर्रम के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “