Inkhabar logo
Google News
Delhi liquor scam: : कोर्ट में  ED ने दायर की पूरक चार्जशीट, 3 और लोगों पर लगाए आरोप

Delhi liquor scam: : कोर्ट में ED ने दायर की पूरक चार्जशीट, 3 और लोगों पर लगाए आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ED ने आज (6 अप्रैल) को अपनी तीसरी चार्जशीट दायर कर दी है. इसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है और तीन अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं जिनमें राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा का नाम शामिल है. कोर्ट को इस चार्जशीट में बताया गया है कि इन तीन लोगों के खिलाफ मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है. बता दें, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले में 14 अप्रैल को सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में सुनवाई होगी.

मनीष सिसोदिया का नाम नहीं

आगे ED ने कोर्ट को बताया कि 7 फरवरी को गौतम मल्हौत्रा, 8 फरवरी को राजेश जोशी और 10 फरवरी को राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में समय के अंदर ही चार्जशीट दायर की गई है. साथ ही ED ने कोर्ट को बताया है कि मामले की जांच अभी भी जारी है. अभी इस मामले में और भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी. बता दें, इस चार्जशीट में ईडी ने और पांच कंपनियों को भी आरोपी बनाया है और अब तक इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ ED चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

विजय नायर -पूर्व सीईओ, ओनली मच लाउडर, मुम्बई, अभिषेक बोइनपल्ली (हैदराबाद का कारोबारी), सरथ चन्द्र रेड्डी (आंध्रप्रदेश कारोबारी), बेनॉय बाबू (शराब कारोबारी) अमित अरोड़ा, मेसर्ज (बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड) परनोद ED की चार्जशीट मेंरिकार्ड आरोपी हैं.

चौथी चार्जशीट से पहले होगी पूछताछ

हालांकि दिल्ली के आबकारी मंत्री रह चुके मनीष सिसोदिया को तीसरी चार्जशीट में भी आरोपी नहीं बनाया गया है जिसमें ‘नो क्लीनचीट’ लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि चौथी चार्जशीट में सिसोदिया समेत कई अन्य आरोपियों का नाम भी शामिल किए जाने की संभावना है. संभावना तो ये भी जताई जा रही है कि ED की अगली चार्जशीट से पहले ईडी द्वारा कुछ बड़े राजनेता और शराब कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारी से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल उनके नामों का कोई खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

3 और लोगों पर लगाए आरोपCBIDelhi CrimeDelhi latest newsdelhi liquor scamDelhi liquor scam: : कोर्ट में ED ने दायर की पूरक चार्जशीटDelhi NewsDelhi Policeliquor Scammanish sisodia edअरविंदर केजरीवालचौथी में बढ़ सकती हैं मुश्किलेंदिल्ली में शराब घोटालामनीष सिसोदियामनीष सिसोदिया का नाम नहींशराब कारोबारीशराब के दामशराब माफिया
विज्ञापन