दिल्ली शराब घोटाला: सोमवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद आज फिर ED के समक्ष पेश होंगी के कविता

नई दिल्ली। ED ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से 10 घंटे तक पूछताछ की। बता दें, के. कविता सोमवार को मध्य दिल्ली के ED मुख्यालय में सुबह 10:30 बजे पहुंची थी। इस दौरान ED ने उनके बयान दर्ज करने की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई और शाम को 8 बजकर 45 मिनट तक चली। इसके अलावा मामले को लेकर ED ने कविता को आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें, इसी शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यंत्री रहे मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

दूसरी बार हुई पूछताछ

ED ने बीआरएस की एमएलसी कविता से सोमवार को दूसरी बार पूछताछ की है। इससे पहले उनसे 11 मार्च को सवाल जवाब किए गए थे। बता दें, 11 मार्च की पूछताछ के बाद उन्हें दोबारा 16 मार्च को बुलाया था। लेकिन इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले का हवाला देकर वह पेश नहीं हुई थी। इसके बाद ED ने सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने की उनकी दलील खारिज करते हुए 20 मार्च को पेश होने को कहा था। इसके अलावा ED की जांच को रोकने की मांग को लेकर के कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 24 मार्च को सुनवाई करेगा।

इस दौरान के कविता ने घोटाले को लेकर खुद को निर्दोष बताया कविता का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ED का इस्तेमाल कर रही हैं, क्योंकि भगवा पार्टी अब तक तेलंगाना में पीछे के दरवाजे से प्रवेश नहीं पा सकी है।

कारोबारी और ऑडिटर से हुआ आमना-सामना

सोमवार को ईडी ने कविता से पूछताछ के दौरान इस मामले में गिरफ्तार हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई और उनके पूर्व ऑडिटर बुचिबाबू गोरंटल से आमना-सामना कराया है। माना जा रहा है कि 11 मार्च को एजेंसी ने पिल्लई और अन्य आरोपियों के बयान को सामने रखकर कविता से पूछताछ की थी।

Tags

arun pillaiBharat Rashtra SamithiBRSdelhi liquor policydelhi liquor policy casedelhi liquor policy scamdelhi liquor scamdelhi liquor scam caseEDK Kavitha
विज्ञापन