Delhi Kirari Fire Update: राजधानी दिल्ली में फिर एक भीषण अग्निकांड हुआ है. दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित कपड़ा गोदाम में देर रात सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. गोदाम के अंदर सो रहे 3 बच्चों समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजा देने का एलान किया है.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के किराड़ी में रविवार देर रात करीब 12 बजे एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में 3 बच्चों समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लोगों का कहना है कि सिलेंडर में ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित एक कपड़ा गोदाम में देर रात करीब 12 बजे सिलेंडर फटने से धमाका हुआ. देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया. गोदाम के अंदर ही कुछ लोग सो रहे थे. उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
रात करीब 12.30 बजे दमकल विभाग की सूचना मिली. दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 3.30 बजे आग पर काबू पाया गया. सुबह जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है. वहीं कुछ घायल अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Delhi: Three people have died and 10 have been injured after a fire broke out in a cloth godown in Kirari at around 12:30 am, today. The fire has been doused and the injured have been admitted to hospital. pic.twitter.com/VDDQW0STAk
— ANI (@ANI) December 22, 2019
केजरीवाल सरकार ने किया मुआवजे का एलान-
दिल्ली के किराड़ी अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिवार वालों को अरविंद केजरीवाल सरकार ने मुआवजे का एलान किया है. दिल्ली सरकार प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए 1 लाख रुपये का मुआवजा देगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि सात दिन के भीतर एसडीएम से इस हादसे की जांच कराई जाएगी.
Delhi Health Minister Satyendar Jain: A compensation of Rs 10 lakhs each will be given to deceased and Rs 1 lakh each to those injured. Injured will be treated on government expenses. SDM inquiry into reason behind the incident to be conducted within 7 days. https://t.co/RTkIkdEnZp pic.twitter.com/2Wj4RB0S3x
— ANI (@ANI) December 23, 2019
दिल्ली में इस महीने आग की तीसरी बड़ी घटना-
दिल्ली में आग लगने के हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. नौ दिन पहले ही दिल्ली के शालीमार बाग में एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई थी. उस हादसे में भी 3 महिलाओं की मौत हो गई थी और अन्य कई लोग घायल हुए थे.
वहीं बीते 8 दिसंबर को दिल्ली के फिल्मीस्तान इलाके में बहुत बड़ा अग्निकांड हुआ था. फिल्मीस्तान की अनाज मंडी में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से 44 कामगारों की मौत हो गई थी. इनमें से अधिकतर की मौत दम घुटने के कारण हुई थी.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के शालीमार बाग में तीन मंजिला घर में लगी आग, 3 महिलाओं की मौत, कई घायल
दिल्ली अनाज मंडी आग में फरिश्ते बन कर सामने आए राजेश शुक्ला ने बचाई कई जानें