राज्य

JNU केसः प्रोफेसर जौहरी ने पीड़ित छात्रा से कहा- तुम्हारे स्तन अच्छे हैं, निचले हिस्से पर भी ध्यान दो वरना बदसूरत हो जाओगी

नई दिल्लीः जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया और महज चंद मिनटों बाद उन्हें जमानत भी मिल गई. जौहरी के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए. धारा 164 के तहत अपने बयान दर्ज कराते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया, ‘जब मैंने साल 2013 में प्रोफेसर जौहरी की लैब ज्वॉइन की तभी से वह मुझसे कुछ ज्यादा ही लगाव दिखाने लगे. एक बार उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मेरा कोई ब्वॉयफ्रेंड है और अगर है तो क्या उसके साथ मेरे शारीरिक संबंध हैं?’ एक बार प्रोफेसर जौहरी ने पीड़ित छात्रा से कहा, ‘तुम्हारे बूब्स अच्छे हैं लेकिन अपने शरीर के निचले हिस्से को भी मेन्टेन रखो नहीं तो दूसरी लड़कियों की तरह बदसूरत हो जाओगी.’

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि प्रोफेसर जौहरी यूनिवर्सिटी की लैब को अपना हरम और खुद को वहां का राजा बताते हैं. पीड़िता के दर्ज बयान के मुताबिक, अतुल जौहरी छात्राओं को अपनी ओर रिझाने के लिए अक्सर पौराणिक कथाओं से जोड़कर यौन उत्तेजक चुटकुले सुनाते थे. एक बार जौहरी ने उसे एक चुटकुला सुनाते हुए कहा कि शिवजी ने पार्वती से बोला कि मुझे वो (गुप्त अंग का जिक्र करते हुए) चाहिए. वह छात्राओं के सामने इस तरह के गंदे जोक सुनाते रहते थे. पीड़ित छात्रा ने बताया कि जौहरी रिसर्च वर्क के बारे में चर्चा करने के लिए अक्सर उसे अपने ऑफिस बुलाते थे.

पीड़िता की मानें तो अतुल जौहरी की बात न मानने पर वह छात्राओं के रिसर्च वर्क को रोक देते थे. कई बार वह इस डर से चुप रही कि मुंह खोलने पर उसकी पढ़ाई पर असर पड़ेगा. पीड़िता ने बताया कि प्रोफेसर जौहरी की पत्नी उनकी छात्राओं को उनसे दूर रहने की हिदायतें भी देती रहती थीं. पीड़िता ने अपने बयान में आगे कहा, ‘2014 में एक बार जब में लैब में उनसे अपनी रिसर्च के बारे में बात करने गई तो प्रोफेसर ने मेरे बूब्स (स्तन) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि तुम्हारे बूब्स अच्छे हैं लेकिन अपने शरीर के निचले हिस्से को भी मेन्टेन रखो नहीं तो दूसरी लड़कियों की तरह कुरूप हो जाओगी.’

पीड़िता के बयान के अनुसार, उसने साथी छात्राओं को इस बारे में बताया. प्रोफेसर को भी यह बात पता चली कि मैंने दूसरी छात्राओं के सामने उनकी पोल खोली है तो वह उसके साथ दुर्भावनाग्रस्त व्यवहार करने लगे. छात्रा ने डीन से शिकायत की कि उसका यौन शोषण किया जा रहा है और वह अपना सुपरवाइजर बदलना चाहती है तो उन्होंने भी उसकी मदद नहीं की. पीड़िता ने बताया कि प्रोफेसर जौहरी की पत्नी अक्सर लैब आती रहती थीं और उन्हें 6 बजे के बाद लैब में न रुकने की सलाह देती थीं. छात्रा ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की गुहार लगाई है.

छात्राओं के यौन शोषण मामले में JNU प्रोफेसर अतुल जौहरी पर 8 मामले दर्ज

Aanchal Pandey

Recent Posts

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से जान बचाकर लौटी नोरा फतेही, कहा-ऐसा खौफनाक नजारा पहले नहीं देखा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…

4 minutes ago

धू-धू कर जल रहा लॉस एंजिल्स, मिट गया सारा शानो शौकत, सुपर पॉवर अमेरिका में आग बुझाने के लिए पानी खत्म!

लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…

10 minutes ago

Video: ब्राजील में विमान हादसे का खौफनाक मंजर, प्लेन विस्फोट होते ही आग में जिंदा जल गया पायलट

समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…

22 minutes ago

दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ ग्रैप 3, इन चीजों पर फिर लगा बैन, जानें पूरी डिटेल

दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…

35 minutes ago

ये है कलयुगी कंस…भांजी ने की मर्जी से शादी तो मामा ने रिसेप्शन के खाने में मिलाया जहर, हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…

43 minutes ago

कोहरे ने लगाया ब्रेक! रेलवे ने रद्द की 16 ट्रेनें, 20 लेट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये लिस्ट

इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…

1 hour ago