नई दिल्ली : दिल्ली जल बोर्ड ने अब भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और पार्टी नेता तजिंदर बग्गा के खिलाफ कालिंदी कुंज थाने में FIR दर्ज़ करवाई है. दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर की ओर से 28 अक्टूबर को यह शिकायत मिली है. इस शिकायत पर अभी पुलिस ने लीगल ओपनियन लिया है. दरअसल एक जल बोर्ड के अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में ये शिकायत दर्ज़ करवाई गई है.
दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में दी गई इस शिकायत में कहा गया है कि ” दिल्ली जल बोर्ड में ट्रीटमेंट क्वालिटी कंट्रोल के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत संजय शर्मा जब ओखला बैराज कालिंदी कुंज पर ड्यूटी पर थे तो उस समय यमुना में एन्टी फोमिंग केमिकल का छिड़काव हो रहा था. इसी बीच सांसद प्रवेश वर्मा और तजिंदर बग्गा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ वहां आए. दोनों सांसद और नेता उन्हें ड्यूटी करने से रोकने लगे और उन्हें डराया-धमकाया व साथ में दुर्व्यवहार किया. इस पूरी घटना का वीडियो वहाँ के लोगों ने रिकॉर्ड भी किया है जिसे न्यूज़ चैनल पर प्रसारित भी किया गया.”
वायरल हो रहे इस वीडियो में सांसद प्रवेश वर्मा कह रहे हैं कि “तेरे सिर पर डाल दूं ये केमिकल? यहां पर तुम ये केमिकल डाल दो फिर लोग इसमें डुबकी लगाएंगे. और तू पहले इसमें डुबकी लगा के दिखा. आठ साल में तुमने कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब कल यहां पर लोग छठ मनाने आएंगे तो काम कर रहे हो. बेशरम, घटिया आदमी हो.” इसी बीच जब भाजपा सांसद अधिकारी को फटकार रहे थे तो जल बोर्ड अधिकारी भी लगातार अपनी सफाई पेश कर रहे थे. उनका कहना था कि इस्तेमाल किए जाने वाला केमिकल US FDA द्वारा अप्रूव किया गया है. इस केमिकल को National Mission for Clean Ganga की ओर से भी मंजूरी दी गई है.
वीडियो वायरल होने के बाद आप ने बीजेपी पर निशाना साधा था. भाजपा सांसद का ये वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया गया था. इसे लेकर आप प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने भाजपा के नेता को बदतमीज़ भी बताया था.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…