Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भट्ठी की तरह तपी दिल्ली, सफदरजंग में 44.4 डिग्री तक पहुंचा पारा

भट्ठी की तरह तपी दिल्ली, सफदरजंग में 44.4 डिग्री तक पहुंचा पारा

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी और लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में आज का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आईएमडी ने दिल्ली के लोगों के लिए भीषण गर्मी से अभी राहत की संभावना नहीं जताई है. इस संबंध में आईएमडी के वरिष्ठ […]

Advertisement
भट्ठी की तरह तपी दिल्ली, सफदरजंग में 44.4 डिग्री तक पहुंचा पारा
  • May 19, 2024 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी और लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में आज का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आईएमडी ने दिल्ली के लोगों के लिए भीषण गर्मी से अभी राहत की संभावना नहीं जताई है. इस संबंध में आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि अगले एक हफ्ते तक समान्य स्थिति बनी रहेगी. वहीं शनिवार को दिल्ली में 43.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था.

रविवार को सीजन का सबसे अधिक तापमान

दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को लू की स्थिति बनी रही. वहीं लोगों को गर्म हवा ने बेहाल कर दिया है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में रविवार का दिन का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है.

सामान्य से 7 डिग्री तक अधिक तापमान

दिल्ली के कुछ इलाकों में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. रविवार को राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर, नजफगढ़ और पीतमपुरा जैसे इलाकों का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक रहा, जबकि राजघाट क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि राजधानी में सबसे अधिक है.

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Advertisement