नई दिल्ली। साल 2022 खत्म हो गया है और सभी लोग 2023 में प्रवेश कर चुके हैं। पूरे भारत में इस खास मौके पर सभी लोग जश्न के माहौल डूबे नजर आए, वहीं अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर नए साल के मौके पर पार्टियों में शराब का बोलबाला रहा, दिल्लीवासियों ने शराब पीने का नया रिकॉर्ड बना दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले साल यानी 2022 के आखिरी दिन की रात दिल्ली वासियों ने कुल 45 करोड़ रुपएकी मदिरा गटक ली।
नए साल के मौके पर नई दिल्ली में लोगों ने 45 करोड़ रुपए से अधिक की शराब पी गए क्योंकि यहां पर 31 दिसंबर की रात 45 करोड़ रुपए के शराब की बिक्री दर्ज की गई थी। इस दिन कुल 20 लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने शराब की बोतलों को खरीदा। बता दें कि सामान्य दिनों में शराब की बिक्री इसकी आधी होती है। दिसंबर के सामान्य दिनों में हर दिन 13 लाख शराब के बोतलों की बिक्री होती है। आबकारी विभाग ने बताया की इन शराब के बोतलों की बिक्री क्लब और शराब की दुकानों सहित अन्य जगहों से हुई है।
बता दें कि दिल्ली में मौजूदा समय में शराब की कुल 510 दुकाने हैं। आबकारी विभाग का लक्ष्य दिसंबर तक यहां पर कुल 700 से अधिक दुकानों को खोलने का था, जो कि पूरा नहीं हो सका। हालांकि इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा अगर नए साल के मौके पर बिके शराब की मात्रा को देखे तो ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग को अच्छा राजस्व मिला है। आबकारी विभाग ने एक आंकड़ा पेश किया है, जिसके मुताबिक इस नवंबर और दिसंबर में हुए शराब की औसत बिक्री पिछले चार वर्षों के औसत बिक्री से ज्यादा है।
Weather Update: शीतलहर से ठिठुरा उत्तर भारत, इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक कोल्ड वेव का अलर्ट
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…