Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: जुलाई से सितम्बर तक कितने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आईए जानें

दिल्ली: जुलाई से सितम्बर तक कितने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आईए जानें

Delhi dry days news : दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट ने जुलाई से सितम्बर तक के ड्राई डेज की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है .इस ल‍िस्‍ट के मुताबिक अगले तीन महीनों में चार दिन ड्राई डेज घोषित किया गया है. 15 अगस्‍त यानी स्‍वतंत्रता द‍िवस के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहती है लेक‍िन […]

Advertisement
दिल्ली: जुलाई से सितम्बर तक कितने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आईए जानें
  • July 3, 2024 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Delhi dry days news : दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट ने जुलाई से सितम्बर तक के ड्राई डेज की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है .इस ल‍िस्‍ट के मुताबिक अगले तीन महीनों में चार दिन ड्राई डेज घोषित किया गया है. 15 अगस्‍त यानी स्‍वतंत्रता द‍िवस के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहती है लेक‍िन इसके अलावा 3 द‍िन और दुकानें बंद रहेंगी. आपको कि बता दें दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डेज की लिस्ट जारी करती है.

चार द‍िन बंद रहेंगी शराब की दुकानें


17 जुलाई यानि बुधवार के दिन मुहर्रम का त्योहार है. इस अवसर पर बंद रहेगी. इसके अलावा 15 अगस्त यानि गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन शराब की दुकान बंद रहेगी .और 26 अगस्त यानि जन्माष्टमी के दिन दुकानें बंद रहेगी . 26 सितम्बर यानि सोमवार के दिन मिलाद-उन -नबी के दिन दुकानें बंद रहेंगी


दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

3 जुलाई को दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश इस आदेश में राष्ट्रीय राजधानी में जुलाई से स‍ितंबर 2024 के महीनों के लिए धार्मिक और अन्‍य छुट्टियों के लिए चार ड्राई डे घोषित किया गया है.बता दें भारत में ड्राई डे का मतलब शराब परोसने और पीने पर प्रतिबंध है. 

जुलाई में एक दिन ड्राई डे

जुलाई के महीने में  एक दिन ड्राई डे घोषित किया गया है.17 जुलाई को मुहर्रम के चलते शराब की दुकानें बंद रहेंगी. शेड्यूल के मुताबिक जुलाई में मात्र एक ही दिन ड्राई डे होगा जो बहुत से लोगों को राहत देगा.

अगस्‍त और स‍ितंबर में ड्राई डे

अगस्‍त में, 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता द‍िवस के चलते ड्राई डे मनाया जाएगा. उसके बाद जन्माष्टमी के दिन यानि 26 अगस्‍त को भी ड्राई डे रहेगा.12 दिनों की छोटी सी अवधि में दूसरा ड्राई डे होगा.स‍ितंबर में भी एक ही ड्राई डे होगा.ये ड्राई डे 26 स‍ितंबर को होगा. क्योंकि इस दिन म‍िलाद उन नबी है इस दिन पैगंबर मोहम्मद की जयंती का त्योहार मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें:भगदड़ होने पर कैसे रिएक्ट करती है भीड़? अगर आप कभी फंसें तो ऐसे बचाएं अपनी जान

Advertisement