Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई

Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लगातार आप कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार (26 मार्च) को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम आवास के घेराव के लिए सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया, जिस वजह से दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी और […]

Advertisement
Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई
  • March 27, 2024 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लगातार आप कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार (26 मार्च) को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम आवास के घेराव के लिए सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया, जिस वजह से दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पांच बसों में भरकर अलग-अलग थानों में ले जाया गया।

आज हाईकोर्ट में सुनवाई

अरविंद केजरीवाल की हिरासत के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका पर आज बुधवार (27 मार्च) को सुनवाई होगी। बता दें कि अपनी गिरफ्तारी को अरविंद केजरीवाल ने चुनौती दी है। अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि अपनी गिरफ्तारी को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी थी, लेकिन सुनवाई से ठीक पहले याचिका वापस ले ली थी।

आप नेता के घर ईडी की रेड

दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक और आप नेता के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड की है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दीपक सिंगला दूसरे आप नेता हैं जिनके घर पर ईडी की छापेमारी हुई है। बता दें कि दीपक सिंगला आप के पूर्व प्रत्याशी हैं।

Advertisement