Inkhabar logo
Google News
दिल्ली हाईकोर्ट ने 256 जजों का किया तबादला, कई मामलों की सुनवाई में बदलाव

दिल्ली हाईकोर्ट ने 256 जजों का किया तबादला, कई मामलों की सुनवाई में बदलाव

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में न्यायपालिका के उच्च और निचले स्तर के 256 न्यायाधीशों का तबादला किया है। इसमें दिल्ली न्यायिक सेवा के 233 और दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा के 23 न्यायिक अधिकारियों को नई नियुक्तियां दी गई हैं। इन तबादलों में पूर्व बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ केस की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश भी शामिल हैं।

दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी

हाईकोर्ट द्वारा 25 अक्टूबर को इस संबंध में दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गईं । इन तबादलों के साथ-साथ लगभग 70 न्यायिक अधिकारियों की तैनाती भी विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण पूरा होने पर की जाएगी। अधिसूचना में साफ़ किया गया है कि चीफ जस्टिस और कोर्ट के बाकी जजों ने तुरंत प्रभाव से दिल्ली न्यायिक सेवा के अधिकारियों का पोस्टिंग और ट्रांसफर किया है।

एडीशनल सेशन जज जितेंद्र सिंह

राउज एवेन्यू कोर्ट में एडीशनल सेशन जज जितेंद्र सिंह को विशेष न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। बता दें उच्चतर न्यायिक सेवा के लिए जारी सूची के अनुसार, उन्हें राकेश स्याल के स्थान पर स्पेशल जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है, जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे। जस्टिस राकेश स्याल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ मामलों के लिए विशेष अदालत की अध्यक्षता कर रहे थे। इसी अदालत में सिख दंगों से जुड़े कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर का मामला भी है।

पटियाला हाउस अदालत

वहीं, पटियाला हाउस अदालत की विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) छवि कपूर को राउज एवेन्यू अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है। पटियाला हाउस अदालत में ही बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो मामले में दायर कैंसिललेशन रिपोर्ट पर सुनवाई हो रही थी। इसके अलावा अतिरिक्त सत्र के जज गोमती मनोचा को छवि कपूर की जगह पटियाला हाउस अदालत में नियुक्त किया गया है। पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मामलों की सुनवाई भी इसी अदालत में जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: शरद पवार गुट की तीसरी लिस्ट जारी, जानिए किसको कहां से मिला टिकट

Tags

delhiDelhi High CourtDelhi NewsHC transferHC Transfer 256 judgesinkhabarLegal News
विज्ञापन