नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस से चर्चा में आए एनसीबी के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. वानखेड़े के वकील ने बताया है कि इनकी गिरफ्तारी पर 22 मई तक रोक लगा दी गई है. समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई का मुकदमा […]
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस से चर्चा में आए एनसीबी के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. वानखेड़े के वकील ने बताया है कि इनकी गिरफ्तारी पर 22 मई तक रोक लगा दी गई है.
पूर्व एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट ने वानखेड़े को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर 22 मई तक रोक लगा दी है. इनको केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के सामने 18 मई को पेश होना था. समीर वानखेड़े पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है, समीर ऊपर ये आरोप लगा है कि इन्होंने गलत तरीक से नौकरी हासिल की है और इन्होंने सर्टिफिकेट पर अपनी उम्र छुपाई है.
बता दें कि समीर वानखेड़े समेत पांच लोगों पर अलग-अलग धाराओं के तहत भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई की दर्ज एफआईआर के अनुसार आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख और उनके परिवार से 25 करोड़ रुपए वसूलने की कोशिश की गई थी. इतने रकम के बदल आर्यन खान को ड्रग्स केस से बरी करने का सौदा हुआ था. इस मामले में 50 लाख एडवांस भी लिया गया था.