नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों की हड़ताल पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. दिल्ली मेट्रो के कुल 12 हजार में से 9000 कर्मचारी 30 जून से हड़ताल पर जाने वाले थे. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि मेट्रो से 25 लाख लोग सफर करते है और कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से वो प्रभावित होंगे लिहाज़ा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाना कही से भी कानून के लिहाज से सही नहीं है. वहीं दिल्ली के मु्ख्मयंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेट्रो कर्मचारियों की जायज मांगें पूरी हों.
दिल्ली हाईकोर्ट ने 30 जून की हड़ताल पर रोक लगाते हुए कहा कि यह अगले आदेश तक नहीं की जा सकती. कोर्ट 6 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई करेगा. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा के लिए मेट्रो अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई है. माननीय एलजी की सहमति के लिए ईएसएमए से संबंधित फाइल भी भेजी जा रही है.
दिल्ली मेट्रो में करीब 12000 कर्मचारी हैं जिनमें से 9000 गैर कार्यकारी स्टाफ है. डीएमआरसी के कुछ गैर कार्यकारी कर्मचारी 19 जून से यमुना बैंक और शाहदरा स्टेशन समेत कुछ स्टेशनों पर अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. डीएमआरसी स्टाफ काउंसिल ने अपनी मांगें दिल्ली मेट्रो अथॉरिटी और शहरी विकास मंत्रालय को भेजी थीं. बताया जा रहा है कि इन पर सहमति नहीं बन पाई है. इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया था.
गैर कार्यकारी स्टाफ में ट्रेन चालक, स्टेशन कंट्रोलर, ऑप्रेशन एंड मेंटीनेंस स्टाफ व टेक्निशियन आदि पदों के कर्मचारी/अधिकारी होते हैं. इनकी हड़ताल से दिल्ली मेट्रो पूरी तरह ठप हो सकती थी. इसीलिए हाई कोर्ट ने लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए कल होने वाली हड़ताल पर रोक लगाई है. मेट्रो कर्मचारियों की मांग है कि डीएमआरसी कर्मचारी काउंसिल के बजाय संघ बनाया जाए. वहीं पे रोल और वेतन वृद्धि आदि भी मांगों में शामिल है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…