नई दिल्ली, दिल्ली हाई कोर्ट में स्पाइसजेट की फ्लाइटों की उड़ानें रोकने के लिए जनहित याचिका दायर कर दी गई है. याचिका में हाल ही में स्पाइसजेट एयरलाइन की फ्लाइटों में आई खराबी की घटनाओं का भी जिक्र किया गया है, बता दें यह याचिका राहुल भारद्वाज ने दायर की है.
हाल ही में स्पाइसजेट की उड़ानों में तकनीकी खराबी के चलते कई घटनाएं हुईं हैं, जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट में इस एयरलाइन का ऑपरेशन रोकने की मांग की गई है. वकील राहुल भारद्वाज द्वारा दायर की गई जनहित याचिका में इन घटनाओं की विस्तृत जांच करने के लिए एक कमीशन बनाने की भी मांग की गई है, जो ये जांच करे कि स्पाइसजेट का संचालन ठीक ढंग से हो रहा है या नहीं. इसके साथ ही पीआईएल में कहा गया है कि स्पाइसजेट के चेयरमैन के खिलाफ आपराधिक जांच भी चल रही है, वहीं दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले में कल यानी सोमवार को सुनवाई करने वाला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, MoCA और DGCA के अधिकारियों ने रविवार को एयरलाइन संचालन के संबंधित दो घंटे तक बैठक की. इस बैठक में सिविल एविएशन मिनिस्टर भी मौजूद थे, जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि DGCA द्वारा एयरलाइन कंपनियों को सुरक्षा निगरानी को सख्त और उसमें सुधार करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए थे. DGCA ने कहा था कि एयरलाइन की क्षमता, विश्वनीयता और सख्त इंटरनेशनल सुरक्षा मानदंडों के बीच कोई समझौता नहीं किया जाएगा. बता दें बीते दिनों इसी संबंध में DGCA ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस भेजा था.
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…