दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे कॉल गर्ल, सेक्स रैकेट मामले में दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. उच्च न्यायालय में इस संबंध में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है.
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे कॉल गर्ल, सेक्स रैकेट पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. इस मामले में हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इसी याचिका के संदर्भ में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से जवाब तलब किया है.
मसाज पार्लर की आड़ में दिल्ली में कॉल गर्ल्स के सेक्स रैकेट का धंधा जोरों पर है. दिल्ली ही नहीं बल्कि समूचा एनसीआर इसकी चपेट में है. मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट मामले में मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई से पहले दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा. इस दौरान अदालत के समक्ष दायर की गई जनहित याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया. जल्द ही पुलिस कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगी.
गौरतलब है कि पुलिस आए दिन इस तरह के मसाज पार्लरों पर छापेमारी करती रहती है. कुछ दिनों पहले ही तिलक नगर इलाके में स्थानीय लोगों की शिकायत पर एक ऐसे ही मसाज पार्लर पर पुलिस ने रेड की थी, जहां से पुलिस ने तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया था. हालांकि सेक्स रैकेट का सरगना मौके से फरार होने में कामयाब रहा. मसाज पार्लर के नाम पर यहां से देह व्यापार हो रहा था.
हैदराबादः कॉलेज की 12 छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में TRS सांसद श्रीनिवास का बेटा गिरफ्तार