नई दिल्लीः यमुना घाट पर छठ पूजा की तैयारी कर रहे लोगों को झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने घाट पर पूजा करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने इसकी वजह भी बताई है। कोर्ट का कहना है नदी में प्रदूषण की मात्रा बहुत ज्यादी है इसलिए यह लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि छठ पूजा के लिए 1000 अलग-अलग जगहों पर इंतजाम किए गए हैं। लोगों को वहां जाकर छठ पूजा करनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि लोग इन जगहों पर सुरक्षित तरीके से छठ पूजा कर सकते हैं। आपको बता दें कि पूर्वांचल नवनिर्माण संस्थान की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में मांग की गई थी कि उन्हें यमुना घाट पर छठ पूजा करने की इजाजत दी जाए। इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि लोगों को गीता कॉलोनी स्थित घाट पर छठ पूजा करने की इजाजत नहीं दी जा सकती, क्योंकि नदी में प्रदूषण की मात्रा काफी ज्यादा है। ऐसे में यहां डुबकी लगाना गलत है।
पिछले कई दिनों से यमुना में प्रदूषण को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहा था। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी यमुना में डुबकी लगाई। प्रदूषित यमुना में डुबकी लगाने के बाद सचदेवा बीमार पड़ गए।
ये भी पढ़ेंः- जीतते ही डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क ने को कहा थैंक्यू, क्या सरकार में मिलेगा मंत्री पद?
ट्रंप की जीत से टूटा राहुल का दिल, अब हफ्ते भर सो नहीं पाएंगे नेता विपक्ष?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…