Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गाजीपुर मुर्गा मंडी में अब नहीं कटेंगे पक्षी, दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक

गाजीपुर मुर्गा मंडी में अब नहीं कटेंगे पक्षी, दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक

एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने गाजीपुर मुर्गा मंडी में पक्षियों के काटने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा मंडी में केवल पक्षी बेचे जा सकेंगे उन्हें काटने की अनुमति नहीं है.

Advertisement
Delhi Judicial Service Result 2018
  • September 24, 2018 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने गाजीपुर मुर्गा काटने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोर्ट ने कहा कि मंडी में सिर्फ मुर्गा बेचने की अनुमति है ना कि काटने की. हाई कोर्ट ने इस मामले में सरकार और इससे संबंधित विभाग को एक हफ्ते के अंदर आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है. आपको बता दें कि इससे पहेल दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने कहा था कि मंडी में नियमों को ताक पर रखकर मुर्गा काटा जाता है. समिति ने 24 अप्रैल को ही मंडी में मुर्गा काटने पर रोक लगाने का आदेश दिया था.

गौरतलब है कि जानवरों के हक के लिए लड़ने वाली गौरी मुलेखी ने हाईकोर्ट में गाजीपुर मंडी में मुर्गा काटने के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह आदेश जारी किया है. याचिका में आरोप लगाया गया था कि गाजीपुर मुर्गा मंडी में अवैध रूप से मुर्गा की कटाई होती है. जिसके चलते वहां संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.  मंडी का संचालन दिल्ली सरकार द्वारा होता है. पर्यावरण की दृष्टि से हाईकोर्ट के इस आदेश को काफी अहम माना जा रहा है.

चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और जस्टिस वीके राव की पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कह कि परिस्थितियों और अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते हमारे पर गाजीपुर मंडी को दिशा-निर्देश देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. अब इन पक्षियों की हत्या करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहां केवल पक्षियों की बिक्री की ही अनुमति होगी. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जनहित याचिका दाखिल

भीमा कोरेगांव: सुप्रीम कोर्ट में 5 एक्टिविस्ट्स की सुनवाई को नरेंद्र मोदी सरकार ने बताया खतरनाक, 19 को अगली सुनवाई

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement