नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक हो चुका है. दिवाली के दिन तो कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 1 हजार कूद गया. ऐसे में दिल्ली सरकार ने संकेत दिए हैं कि राजधानी में ऑड-ईवन स्कीम लागू की जा सकती है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस मामले में कहा है कि दिल्ली में खराब प्रदूषण स्तर बढ़ता जा रहा है, जरूरत पड़ने पर सरकार ऑड-ईवन लागू कर सकती है.
गौरतलब है कि दिल्ली के परिवहन विभाग ने गुरुवार रात 11 बजे से ईपीसीए की सिफारिश पर अलगे तीन दिनों तक भारी वाहन ट्रकों कगे प्रवेश पर रोक लगा दी है. सिर्फ जरूरी वस्तु लेकर जा रहे ट्रकों को शहर में घुसने की अनुमति दी जाएगी. खतरनाक होते जा रहे वायु प्रदूषण की चिंता करते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद होने पर राजधानी से सटे दूसरे राज्य के बॉर्डर जैसे गुरुग्राम, करनाल बाईपास और गाजियाबाद समेत कई जगहों पर लंबे जाम की स्थति बन सकती है.
बता दें कि दिल्ली की इस हालत को देखते हुए बुधवार दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक आपातकालीन बैठक भी बुलाई थी. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, पर्यावरण सचिव, एमसीडी और डीडीए के अधिकारी शामिल रहें. बता दें कि दिवाली के बाद दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. शहरवासियों को बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है. लोगों को खराब प्रदूषण के चलते सेहत से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ताक पर रखते हुए दिवाली पर लोगों ने खूब पटाखे फोड़े जिससे वायु प्रदूषण का स्तर और अधिक गिर गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…