Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: CM केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

दिल्ली: CM केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

Arvind Kejriwal: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को ईडी द्वारा कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी. बता दें किअब अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी. हाईकोर्ट ने भी इससे पहले […]

Advertisement
Arvind kejriwal
  • July 15, 2024 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Arvind Kejriwal: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को ईडी द्वारा कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी. बता दें किअब अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी. हाईकोर्ट ने भी इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी. लेकिन पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी.लेकिन अभी वह जेल में बंद हैं

वकील ने मांगा समय

केजरीवाल के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है जिसके अंतर्गत उन्हें
अंतरिम जमानत दी गई थी .वकील ने कोर्ट को यह भी बताया कि उन्हें थोड़ा और समय चाहिए क्योंकि
ईडी ने कल रात 11 बजे याचिका पर नया जवाब दाखिल किया है.इसलिए केजरीवाल के वकील ने समय
मांगा है। जिसके बाद कोर्ट ने मामले के सुनवाई 6 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया है और अब
सुनवाई 7 अगस्त को होगी।

वजन घटने पर क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा

बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा किअरविंद केजरीवाल की जिस दिन भी न्यायालय के सामने पेशी होनी होती है.उसके 2-3 दिन पहले से आम आदमी पार्टी का पूरा तंत्र विभिन्न प्रकार की खबरें चलाने की कोशिश करता है। अब उन्होंने नया काम शुरू कर दिया है कि उनका वजन कम हो रहा है लेकिन उनका राजनीतिक वजन जरूर कम हुआ है

ये भी पढ़े :आतिशी ने लगाए भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा केजरीवाल को मारने की है साजिश

Advertisement