Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Hari Nagar Constituency Election Results 2020 LIVE: हरिनगर विधानसभा सीट के वोटों की गिनती शुरू, बीजेपी के तजिंदर पाल बग्गा पीछे, जानें आप और कांग्रेस का ताजा हाल

Delhi Hari Nagar Constituency Election Results 2020 LIVE: हरिनगर विधानसभा सीट के वोटों की गिनती शुरू, बीजेपी के तजिंदर पाल बग्गा पीछे, जानें आप और कांग्रेस का ताजा हाल

Delhi Hari Nagar Constituency Election Results 2020 LIVE: अब से कुछ ही देर में दिल्ली 2020 विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. दिल्ली में हरिनगर विधानसभा चुनाव सबसे हाट सीट मानी जाती है. इस सीट पर जीत दर्ज करना जहां बीजेपी की नाक सवाल है वही आम आदमी पार्टी के प्रतिष्ठा का भी सवाल हो गया है.

Advertisement
Delhi Hari Nagar Constituency Election Results 2020 LIVE
  • February 11, 2020 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Delhi Hari Nagar Constituency Election Results 2020 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरूआती रूझानों में आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं. जबकि बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेंस का हाल बुरा है. कांग्रेस अभी तक कोई सीट नहीं मिलती दिख रही है. हरिनगर सीट पर बीजेपी तजिंदर बग्गा और आम आदमी पार्टी के राज कुमारी ढिल्लन के बीच मुकाबला है. शुरुआती रूझानों में बीजेपी के तजिंदर सिंह बग्गा आगे चल रहे थे, लेकिन वो अभी पीछे चले गये है. मौजूदा समय में इस सीट से आप की राज कुमारी ढिल्लन आगे चल रही है. गौरतलब है कि यह सीट बीजेपी के लिए काफी अहम है, क्योंकि बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव यानी कि 2015 में भी जीत दर्ज किया था. 

आपको बता दें कि तजिंदर पाल बग्गा ने इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोक दिया था. उन्होंने वोट के लिए तरह-तरह के हतकंडे अपनाएं थे. यही कारण था वो वोट मांगने बीजेपी के दफ्तर पहुंच गये थे. इस सीट पर आम आदमी पार्टी की नेता राजकुमारी ढिल्लन काफी पीछे चल रही है. हालांकि अभी भी फाइनल नतीजा नहीं है. इसलिए अभी ढिल्लन को भी आस है कि वो जीत वापसी कर सकती है. हरिनगर सीट  के नतीजे जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें, हम आपको पूरी अपडेट देते रहेंगे. ………..

Delhi Elections 2020 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी की आंधी में उड़ गई कांग्रेस और बीजेपी !

Uttam Nagar Assembly Seat Election Result Live: उत्तम नगर सीट पर आप के नरेश बाल्यान और बीजेपी के कृष्णा गहलोत के बीच कड़ा मुकाबला, मतगणना शुरू, वोटों की गिनती के बाद हार जीत का फैसला

Delhi Election 2020 Results LIVE Streaming: दिल्ली चुनाव के नतीजे आज, यहां देखें दिल्ली विधानसभा चुनाव काउंटिंग लाइव स्ट्रीमिंग इंडिया न्यूज चैनल

Tags

Advertisement