Delhi Gurudwara Donate Gold: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बुधवार को 125 बेड वाले कोरोना अस्पताल के निर्माण के लिए सोने व चांदी का दान किया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के निर्माण के लिए कमेटी ने 20 किलो सोना और चांदी दान किया है।
नई दिल्ली. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बुधवार को 125 बेड वाले कोरोना अस्पताल के निर्माण के लिए सोने व चांदी का दान किया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के निर्माण के लिए कमेटी ने 20 किलो सोना और चांदी दान किया है।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से निजामुद्दीन स्थित बालाजी गुरुद्वारा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनकर तैयार होगा। इसकी शुरुआत प्रबंधक कमेटी ने कर दी है। 125 बेड वाले इस अस्पताल में 35 आईसीयू व 4 बच्चों के लिए आईसीयू बेड होगा। महिलाओं के लिए अलग से वार्ड तैयार किया जाएगा।
प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज सोने व चांदी का कोई मूल्य नहीं रहा बल्कि मनुष्य की जान बचाना ही सब से ज्यादा कीमती है। गुरु साहिबान के दर्शाए हुए मार्ग पर चलते हुए मानवता की सेवा कर रही है।