नई दिल्ली. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भाई दूज के मौके पर सभी बहनों को तोहफा दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 29 अक्टूबर सोमवार से दिल्ली की सभी बसों में मार्शल तैनात किए जाएंगे. खासतौर इन मार्शलों की तैनाती महिला सुरक्षा के मद्देनजर की गई है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 13 हजार मार्शलों को दिल्ली की बसों में तैनात करने के लिए भर्ती किया गया है. दिल्ली सरकार की सभी मार्शलों को मॉर्निंग और ईविनंग शिफ्त के तहत तैनात करने की तैयारी है.
गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2020 से पहले अरविंद केजरीवाल की यह घोषणा महिला वोटर्स के लिए काफी लुभावनी साबित हो सकती है. क्योंकि साल 2015 में जब केजरीवाल चुनावी मैदान में उतरे थे तो उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर घेरा था और दिल्लीवासियों से वादा किया था कि उनकी सरकार महिला सुरक्षा को हर तर्ज पर प्राथमिकता देगी.
भाईदूज से दिल्ली की डीटीसी बसों में फ्री में सफर करेंगी महिलाएं
मंगलवार 29 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर समेत सभी बाहरी राज्यों से आने वाली महिलाएं डीटीसी बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार के इस कदम से निजी कंपनियों और सरकारी महकमों में कार्यरत महिलाओं के साथ स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं को भी लाभ मिलेगा.
अरविंद केजरीवाल सरकार की इस योजना के तहत दिल्ली में क्लस्टर और डीटीसी की साढ़े पांच हजार बसें हैं और सरकार अभी 3 हजार नई बसों को भी सड़कों पर उतारने की तैयारी कर रही है जिससे राज्य का परिहवन चुस्त रहे.
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…