Advertisement

40 लाख से ज्यादा महिलाओं को दिल्ली सरकार हर महीने 1000 रुपए देगी, जल्द लॉन्च करने जा रहीं स्कीम

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली की 40 से 45 लाख महिलाओं को आप सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत हर महीने 1000 रुपए देगी. इसकी घोषणा आप सरकार ने 2024-25 के बजट में की थी. इस योजना को लागू करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. महिला एंव बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने […]

Advertisement
40 लाख से ज्यादा महिलाओं को दिल्ली सरकार हर महीने 1000 रुपए देगी, जल्द लॉन्च करने जा रहीं स्कीम
  • July 2, 2024 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली की 40 से 45 लाख महिलाओं को आप सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत हर महीने 1000 रुपए देगी. इसकी घोषणा आप सरकार ने 2024-25 के बजट में की थी. इस योजना को लागू करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. महिला एंव बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दे दिया है. बता दें कि ये स्कीम जल्द लॉन्च होने वाली है. आइए जानते है स्कीम के बारे में..

मंत्री कैलाश गहलोत ने क्या कहा?

मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि उन्होंने कैबिनेट को इसपर नोट तैयार करने के लिए कहा है, ताकि इस योजना को जल्द से जल्द शुरू किया जा सकें. उन्होंने बताया कि इस योजना का मकसद है. आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता प्रदान करना है, ताकि दिल्ली की महिलाओं को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ मिले सके. हालांकि अभी मुख्यमंत्री जेल में है. इसलिए कैबिनेट की बैठक नहीं हो पा रहीं है.

सीएम केजरीवाल का जेल से बाहर निकलने का इंतजार

सीएम केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद है. मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें जल्द सीएम की जेल से रिहाई की उम्मीद हैं. इस योजना को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जैसे ही सीएम जेल से बाहर आंएगे. इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी. इस योजना की धोषणा आप सरकार ने 2024-2025 के बजट में की थी. इस योजना के लिए 200 करोड़ रूपए का बजट आंवटित किया गया है. इस योजना को सीएम केजरीवाल ने दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया था.

योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा?

इस योजना का लाभ 18 साल से ऊपर की महिला उठा सकती है. महिला के पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा सरकारी महिला कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं. साथ ही जिन महिलाओं को सरकारी पेंशन मिल रहा हैं वो इसका लाभ नहीं उठा सकती हैं और जो महिला टैक्स भरती है उनको भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जिन महिलाओं के पास दिल्ली की वोटर आईडी कार्ड है और वो ये सारी शर्तों को पूरा करती हों उन्हें एक घोषणा पत्र देना होगा. फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और बैंक खाता देना होगा.

Advertisement