September 8, 2024
  • होम
  • दिल्ली सरकार ने किया एलान, बारिश में जान गंवाने वालों के परिजनों को दिए जाएंगे 10 लाख ₹

दिल्ली सरकार ने किया एलान, बारिश में जान गंवाने वालों के परिजनों को दिए जाएंगे 10 लाख ₹

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : June 30, 2024, 8:12 pm IST
Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुई भारी बारिश से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. रविवार, 30 जून को दिल्ली सरकार ने बारिश से जान गंवाने वाले  लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए देने का एलान किया है.

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने दिया आदेश

दिल्ली सरकार ने 28 जून को हुई भारी बारिश के बाद डूबकर मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वालों की पहचान करें और जीएनसीटीडी की ओर से उन्हें तत्काल उक्त मुआवजा प्रदान करें.

11 लोगों की बारिश से मौत

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार, 28 जून को 5 लोगों की दिल्ली में डूबने से मौत हुई थी. उसके बाद 29 जून को 6 लोगों ने दिल्ली में बारिश के भरे पानी में डूबकर अपनी जान गंवाई. अबतक मरने वालों की संख्या 11 हो गई है.
बता दें कि बीते शनिवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली के बादली में अंडरपास में पानी भरने की वजह से दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई थी. तो वहीं शनिवार को ही वसंत विहार में तीन मजदूरों की दीवार गिरने से मौत हो गई है. 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन