नई दिल्ली : एक बार फिर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच खींचतान देखी जा रही है. इस बार खींचतान संवैधानिक अधिकारों को लेकर है. जहां एलजी ने सरकारी स्कूलों के टीचर्स की विदेशों ट्रेनिंग यात्रा पर रोक लगा दी है. इसी को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है जिसमें सिसोदिया ने तो एलजी पर दिल्ली सरकार के कामकाज को अपने नियंत्रण में लेने तक के आरोप लगा दिए हैं.
गुरुवार को मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट कर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा. दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है – “दिल्ली के सरकारी स्कूल शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजते हैं. इस पर भी LG साहब ने रोक लगा दी है. सरकार ने 30 शिक्षकों की ट्रेनिंग का प्रस्ताव मंज़ूर काने के लिए LG साहब के पास भेजा था. उनका कहना है कि अपने ही देश में ट्रेनिंग करवा लो.’
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सिसोदिया लिखते हैं, ‘सर्विस विभाग पर उपराज्यपाल असंवैधानिक कब्जा करके दिल्ली के बच्चों के हित में मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के फैसले को पलटने का काम कर रहे हैं. दिल्ली के शिक्षा में आए बड़े बदलाव में शिक्षकों की मिली राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ट्रेनिंग का बहुत बड़ा योगदान है. लेकिन अब इसे बंद करने की कोशिश की जा रही है.’
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी के इस फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने मनीष सिसोदिया के ट्वीट को ही री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को हम विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजते रहे हैं. दिल्ली की शिक्षा क्रांति में इसका बड़ा योगदान रहा है. इन्हें विदेशों में ट्रेनिंग के लिए जाने से रोकना ठीक नहीं है.’ एक अन्य ट्वीट में सीएम लिखते हैं, ‘आपने मुझे विदेश जाने से रोका, कोई बात नहीं. पर शिक्षकों को तो फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए जाने दीजिए? उन्हें तो मत रोकिए?’
दूसरी ओर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी सिसोदिया के इन आरोपों का जवाब दिया है. दिल्ली सरकार और सिसोदिया पर हमला करते हुए मनोज तिवारी कहते हैं- ‘एक समय नादिरशाह ने दिल्ली को लूटा था. अब सत्ता में बैठकर आम आदमी पार्टी लूट रही है.’
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…