नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के 607 अस्थायी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री आतिशी ने सफाई कर्मचारियों को स्थायी रोजगार का पत्र सौंपा। उन्होंने दावा किया कि आप सरकार ने 2 साल में 10 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को नियमित किया है। बुधवार को सिविक सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मेयर शैली ओबेरॉय, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, नेता सदन मुकेश गोयल भी मौजूद रहे। सीएम आतिशी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन देना हो या उन्हें स्थायी करना हो, एमसीडी में आने के बाद सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने 10 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को स्थायी किया है। सीएम आतिशी ने कहा कि एमसीडी में आप सरकार से पहले सफाई कर्मचारी बुनियादी अधिकारों के लिए भी संघर्ष करते थे। आप सरकार में उनका संघर्ष खत्म हो गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आज 607 सफाई कर्मचारियों को स्थायी किया जा रहा है। इस अवसर पर उनके परिजनों को बधाई। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ऐसे भगवान हैं जिनके हाथ में कलम है। भगवान वाल्मीकि के हाथ में कलम इस बात का प्रतीक है कि समाज में कोई कितना भी पिछड़ा क्यों न हो, शिक्षा के माध्यम से वह जरूर आगे बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें :
योगी के डर से देश छोड़कर नेपाल भागे राम गोपाल मिश्रा के हत्यारे, पुलिस घुसकर करेगी एनकाउंटर!
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…