दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी को 6 महीने के लिए बढ़ाया

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी को अगले 6 महीनों के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि इसके साथ ही अधिकारियों को नई पॉलिसी जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें, दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी वापस ले ली थी। जिसके बाद नई एक्साइज पॉलिसी तैयार होने तक पुरानी नीति […]

Advertisement
दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी को 6 महीने के लिए बढ़ाया

Vikas Rana

  • March 15, 2023 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी को अगले 6 महीनों के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि इसके साथ ही अधिकारियों को नई पॉलिसी जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें, दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी वापस ले ली थी। जिसके बाद नई एक्साइज पॉलिसी तैयार होने तक पुरानी नीति को लागू किया गया है।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति को लागू किया था, लेकिन इसे लेकर जमकर घमासान मचा था। जांच एजेंसियों ने दावा किया था कि नई नीति के जरिए आबकारी ठेकेदारों को सीधा मुनाफा पहुंचाया गया था। नई नीति आने के बाद शराब कारोबारियों का मुनाफा हजार गुना बढ़ गया था।

10 गुना ज्यादा मार्जिन ले रहे थे कारोबारी 

जांच एजेंसियों के मुताबिक पुरानी नीति के तहत शराब कारोबारी जितना कमाते थे, नई नीति आने के बाद उससे लगभग 10 गुना ज्यादा मार्जिन ले रहे थे। दस्तावेजों के मुताबिक, कारोबारी आरके ब्रांड की शराब की 750 एमएल बोतल में पुरानी नीति के तहत जहां 33.35 रुपए का लाभ कमा रहे थे, वहीं नई नीति के बाद इसी बोतल पर कारोबारियों को 363.27 रुपए का लाभ हो रहा था। नई नीति के तहत ग्राहक के लिए शराब की बोतल की कीमत 530 रुपए से बढ़कर 560 रुपए हो गई थी।

बता दें, नई शराब नीति को लेकर ही सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में यह कार्रवाई की गई थी। सीबीआई ने करीब 6 महीने की जांच के बाद इस मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

Advertisement