नई दिल्ली. छठ का महापर्व आने को है, और छठ से पहले दिल्ली सरकार इस साल 1100 से ज़्यादा घाटों पर छठ पूजा की व्यवस्था कर रही है. बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक प्रस्ताव भेजा गया था कि यमुना के घाटों पर भी छठ पूजा की व्यवस्था कर सकते हैं. सीएम ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, और अब एनजीटी के नियमों के मुताबिक, हम यमुना घाटों पर छठ पूजा की व्यवस्था की जा रही है, वहीं, इसे लेकर सभी डीएम को आदेश दिया गया है कि लोगों को जागरूक भी करें.
छठ पूजा के दौरान यमुना में जो झाग होता है, वो इस साल न हो इसके लिए दिल्ली सरकार तमाम कोशिशें कर रही है और इसी के तहत जल बोर्ड और फ्लड एण्ड इरीगेशन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर हमारी कोशिश है कि छठ के दिनों में यमुना में पानी का स्तर ठीक रहे. पानी चूंकि हरियाणा से आता है, इसलिए दिल्ली सरकार हरियाणा सरकार से भी उन दिनों ख़ास ध्यान रखने की अपील कर रही है.
पहले दिल्ली में छठ पूजा बहुत छोटे स्तर पर की जाती थी, ऐसे में साल 2014 में 69 जगह पर दिल्ली सरकार 2.5 करोड़ रुपये खर्च करके छठ घाटों की व्यवस्था की थी. इस बार 1100 जगह छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा. आम आदमी पार्टी की सरकार ने छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च करके पूजा बड़े स्तर पर करने का ऐलान किया है. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ऐसे में दिल्ली पुलिस इसमें पूरा सहयोग करेगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. हर साल की तरह टेंट साउंड सिस्टम कुर्सी टेबल एलईडी स्क्रीन का इंतजाम किया जा रहा है, वैसे तो दिल्ली में बिजली हमेशा आती ही है लेकिन अगर कहीं बिजली कट होता है तो उसके लिए पावर बैकअप का इंतजाम किया गया है.
इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं
PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…